Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company nhpc share may go up to 117 rupees CLSA upgrades high conviction outperform

₹117 तक जाएगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, अधिक से अधिक पैसे लगाने की सलाह, LIC के पास भी 40 करोड़ शेयर

  • ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एनएचपीसी को 'आउटपरफॉर्म' से 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग में अपग्रेड किया है। बता दें कि हाई कन्विक्शन का मतलब ऐसे स्टॉक्स से है जिनमें अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा लगा सकते हैं। यह इसमें मजबूत डेवलपमेंट कैपासिटी को दिखाता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
₹117 तक जाएगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, अधिक से अधिक पैसे लगाने की सलाह, LIC के पास भी 40 करोड़ शेयर

NHPC Share: हाइड्रो पावर कंपनी एनएचपीसी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% से अधिक चढ़कर 77.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव अपडेट है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एनएचपीसी को 'आउटपरफॉर्म' से 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग में अपग्रेड किया है। बता दें कि हाई कन्विक्शन का मतलब ऐसे स्टॉक्स से है जिनमें अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा लगा सकते हैं। यह इसमें मजबूत डेवलपमेंट कैपासिटी को दिखाता है। सीएलएसए एनएचपीसी में लंबी अवधि के लिए निवेश के रूप में देखता है। उनके मुताबिक, आने वाले सालों में इससे जबरदस्त मुनाफे की उम्मीद है। फर्म का मानना ​​है कि स्टॉक के बेसिक प्रिसिंपल और आगामी परियोजनाएं इसमें पर्याप्त उछाल की स्थिति में हैं।

क्या है टारगेट प्राइस

हालांकि, सीएलएसए ने हाई कैपिटल एक्सपेंडिचर को ध्यान में रखते हुए कंपनी का टारगेट प्राइस को पहले के 120 रुपये से घटाकर 117 रुपये कर दिया है। सीएलएसए का मानना ​​​​है कि स्टॉक में अगले चार वर्षों में दोगुना होने की क्षमता है, जिससे यह एक अट्रैक्टिव लॉन्ग टर्म निवेश बन जाएगा। बता दें कि पिछले छह महीनों में एनएचपीसी के शेयर में हालिया 20 प्रतिशत सुधार निवेशकों के लिए स्टॉक जमा करने का एक सस्ता अवसर बना हुआ है। पारबती 2 हाइड्रो परियोजना की शुरुआत से Q1 FY25 में विनियमित इक्विटी में 27 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी। कम अवधि के विनियमित पंप भंडारण में एनएचपीसी के प्रवेश को विकास की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जाता है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2024-28 के दौरान विनियमित इक्विटी में 2 गुना वृद्धि का अनुमान है, क्योंकि प्रमुख परियोजनाएं पूरी होने तक पहुंचती हैं, जिससे प्रति शेयर आय (ईपीएस) में वृद्धि होती है।

ये भी पढ़ें:गोल्डमैन सैक्स ने खरीद डाले इस दिग्गज कंपनी के 7.28 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले डरा रहा पावर कंपनी का यह बड़ा IPO, ग्रे मार्केट में शेयर क्रैश

एनएचपीसी शेयर की कीमत

पिछले साल एनएचपीसी के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, दो साल की अवधि में, स्टॉक ने 89 प्रतिशत का प्रभावशाली रिटर्न दिया है। पिछले तीन और पांच वर्षों में, एनएचपीसी ने क्रमशः 153 प्रतिशत और 253 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 77,678.25 करोड़ रुपये है। बता दें कि एलआईसी के पास कंपनी के 40 करोड़ से अधिक के शेयर हैं।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 330.13 करोड़ रुपये रह गया। खर्च बढ़ने से कंपनी के लाभ में कमी आई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 623.28 करोड़ रुपये रहा था।चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 2,217.51 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,733.01 करोड़ रुपये था।

(डिस्क्लेमर: एनलिस्ट्स द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनकी अपनी हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें