Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pm svanidhi scheme latest update what are the changes announced by fm nirmala sitharaman

क्रेडिट कार्ड से ₹30000 तक लोन, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, इन लोगों को फायदा

  • लाभार्थियों को बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन की सुविधा मिलेगी। इस लोन की लिमिट 30,000 रुपये होगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
क्रेडिट कार्ड से ₹30000 तक लोन, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, इन लोगों को फायदा

PM SVANidhi scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा। इसके तहत लाभार्थियों को बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन की सुविधा मिलेगी। इस लोन की लिमिट 30,000 रुपये होगी। बता दें कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) रेहड़ी-पटरी वालों को किफायती लोन प्रोवाइड करने के लिए एक विशेष सुविधा है।

क्या कहा वित्त मंत्री ने

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से अनौपचारिक क्षेत्र के हाई इंटरेस्ट वाले लोन से राहत के माध्यम से 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ हुआ है। इस सफलता के आधार पर इस योजना को नया रूप दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड से लोन की सीमा बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाएगी।

योजना के बारे में

बता दें कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने जून, 2020 में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की शुरुआत की थी। योजना का मकसद स्ट्रीट वेंडरों को कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के वर्किंग कैपिटल लोन की सुविधा देना है।

योजना की खास बातें

एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक की ऋण की सुविधा मिलती है। समय पर इस लोन का री-पेमेंट करने पर 20,000 रुपये लोन की दूसरी और 50,000 रुपये लोन की किस्त की सुविधा मिलती है। प्रति वर्ष 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी के माध्यम से नियमित री-पेमेंट और प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक कैशबैक के माध्यम से डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित किया जाता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें