Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PG Electroplast rallied 17000 Percent in 5 year Share crossed 1000 rupee level after Whirlpool deal

5 साल में 17000% की तूफानी तेजी, व्हर्लपूल से डील के बाद रॉकेट बना यह शेयर

  • पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 1002 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल व्हर्लपूल के साथ एक डील के बाद आया है। कंपनी के शेयरों में 5 साल में 17000% से ज्यादा की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on
5 साल में 17000% की तूफानी तेजी, व्हर्लपूल से डील के बाद रॉकेट बना यह शेयर

स्मॉलकैप कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1002 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ एक डील के बाद आया है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर पिछले एक साल में 300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, पिछले 5 साल में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में 17000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

व्हर्लपूल के साथ हुई है डील
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) ने बताया है कि व्हर्लपूल की ब्रांडेड सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन्स के चुनिंदा मॉडल्स की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए उसने एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। एग्रीमेंट के मुताबिक, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट अपने रुड़की आउटलेट में व्हर्लपूल के लिए कुछ SKU मैन्युफैक्चर करेगी। व्हर्लपूल के ब्रांडेड एयर कंडीशनर्स के लिए पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पहले से ही मौजूदा सप्लायर है। कंपनी ने पिछले महीने अफ्रीका की Spiro Mobility के साथ पार्टनरशिप में ईवी मैन्युफैक्चरिंग में उतरने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:आ रहा टाटा का मेगा IPO, खबर सुन समूह के इन शेयरों को खरीदने की लूट, रॉकेट बना भा

5 साल में 17000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) के शेयर पिछले 5 साल में 17170 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर 27 दिसंबर 2019 को 5.66 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 1002 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 6475 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर 24 दिसंबर 2020 को 14.87 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 1002 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 315 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 238.23 रुपये पर थे। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 1002 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन ₹66 के पार भाव, 2200x सब्सक्रिप्शन

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 200% से ज्यादा का उछाल
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 200 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 328.74 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 1002 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1019 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 146.02 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें