Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol Price Today The most expensive petrol in the world is now close to Rs 300 what is the price in your city

Petrol Price Today: दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल अब 300 रुपये के करीब, आपके शहर में क्या है भाव

  • Petrol-Diesel Price Today 29 January: दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल अब 300 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। कुंभ नगरी प्रयागराज और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
Petrol Price Today:  दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल अब 300 रुपये के करीब, आपके शहर में क्या है भाव

Petrol-Diesel Price Today 29 January: कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। इसके बावजूद आज 29 जनवरी को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल अब 300 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। कुंभ नगरी प्रयागराज और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये है।

दिल्ली में डीजल की 87.67 रुपये और प्रयागराज में 87.92 रुपये लीटर है। जबकि, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 82.46 रुपये और डीजल का 78.05 रुपये है। बता दें रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, एचपीसीएल, बीपीसीएल ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कीं।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी पर भाव 80 के नीचे

ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज 29 जनवरी 2025 को ब्रेंट क्रूड का मार्च वायदा 0.41 पर्सेंट चढ़कर 77.49 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, सुबह छह बजे डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा 0.09 पर्सेंट चढ़कर 73.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था।

ये भी पढ़ें:थर्ड पार्टी बीमा होने पर ही मिलेंगे पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और फास्टैग

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल इन देशों में

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 2.47 रुपये है। जबकि, हांगकांग में सबसे महंगा पेट्रोल 294.97 रुपये लीटर है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक लीबिया दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.64 रुपये है।

इसके बाद नंबर वेनेजुएला का है, जहां पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 3 रुपये से थोड़ा अधिक है। इन तीन देशों के बाद सबसे सस्ता तेल अंगोला में है, जो इन तीनों के कुल रेट से 3 गुना से अधिक है। अंगोला में पेट्रोल का रेट 28.43 रुपये पड़ेगा।

राज्य पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)

दिल्ली 94.77 87.67

प्रयागराज 94.77 87.92

आंध्र प्रदेश 108.35 96.22

बिहार 105.58 92.42

छत्तीसगढ़ 100.35 93.30

कर्नाटक 102.92 88.99

केरल 107.30 96.18

मध्य प्रदेश 106.22 91.62

महाराष्ट्र 103.44 89.97

ओडिशा 101.39 92.96

राजस्थान 104.72 90.21

सिक्किम 101.75 88.95

तमिलनाडु 100.80 92.39

तेलंगाना 107.46 95.70

पश्चिम बंगाल 104.95 91.76

अंडमान और निकोबार 82.46 78.05

अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21

असम 98.19 89.42

चंडीगढ़ 94.30 82.45

दादरा और नगर हवेली 92.56 88.50

दमन और दीव 92.37 87.87

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें