Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock standard capital share may focus tomorrow 3 feb after this announcement price 87 paisa

1600% चढ़ चुका यह शेयर, अब बजट वाले दिन कंपनी का बड़ा ऐलान, 87 पैसे का है शेयर, कल फोकस में रहेंगे शेयर

  • Penny Stock: एनबीएफसी कंपनी स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के आवंटन की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
1600% चढ़ चुका यह शेयर, अब बजट वाले दिन कंपनी का बड़ा ऐलान, 87 पैसे का है शेयर, कल फोकस में रहेंगे शेयर

Penny Stock: एनबीएफसी कंपनी स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Standard Capital Markets Ltd) के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन की घोषणा की है। बता दें की बीते शनिवार को बजट वाले दिन स्पेशल कारोबार के दिन यह शेयर 3% तक चढ़कर 87 पैसे के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने 1 फरवरी बजट डे के दिन शेयर बाजार रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए बताया है कि उसके बोर्ड ने 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू के 2500 गैर-रेटेड, अन लिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी के आवंटन को निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,00,000 रुपये के इश्यू प्राइस पर मंजूरी दे दी है, जो कुल मिलाकर 25,0000,000 रुपये है। यह आवंटन एनसीडी जारी करके फंड जुटाने से संबंधित पिछली घोषणा के क्रम में था।

ये भी पढ़ें:टैक्स छूट के बाद अब मीडिल क्लास को मिलेगी एक और बड़ी राहत? 7 फरवरी को ऐलान संभव
ये भी पढ़ें:बजट भाषण के बाद इस शेयर पर टूट पड़े थे निवेशक, 20% तक चढ़ गया था भाव, ₹38 पर भाव

कंपनी के शेयर

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर बीएसई पर लिस्टेड हैं। एनबीएफसी पेनी स्टॉक 39.77 इक्विटी के बदलाव के साथ 0.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने दिसंबर 2023 में अपने शेयरधारकों के लिए दोहरे इनाम - स्टॉक स्प्लिट और बोनस जारी करने की घोषणा की थी। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, इसके शेयरों ने पिछले 3 सालों में 900 प्रतिशत से अधिक और 5 सालों में 1600 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 3.52 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 0.81 रुपये है। इसका मार्केट कैप 147 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें