Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock standard capital share down up to 5 percent today price 80 paisa today amid market crash

बाजार में भूचाल के बीच बुरी तरह टूट गया यह शेयर, 80 पैसे पर आ गया भाव, आपका है दांव? चेक करें

  • Penny stock under ₹1: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयर (standard capital share) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक गिरकर 80 पैसे के इंट्रा डे लो पर आ गए। इसका पिछला बंद प्राइस 84 पैसा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में भूचाल के बीच बुरी तरह टूट गया यह शेयर, 80 पैसे पर आ गया भाव, आपका है दांव? चेक करें

Penny stock under ₹1: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के शेयर (Standard capital share) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक गिरकर 80 पैसे के इंट्रा डे लो पर आ गए। इसका पिछला बंद प्राइस 84 पैसा था। अब कंपनी के बोर्ड मेंबर ने ₹100 करोड़ के एनसीडी के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ने एक्सचेंजों को अपनी सूचना में मंगलवार 11 फरवरी, 2025 को आयोजित कंपनी की बोर्ड बैठक के नतीजे की घोषणा की। बता दें कि इधर, शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज मंगलवार को सेंसेक्स 1100 अंक तक टूट गया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का परिचालन से रेवेन्यू ₹23.58 करोड़ रहा। यह जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के दौरान ₹9.84 करोड़ था। यानी इस दौरान इसमें 139% की तेजी दर्ज की गई। वहीं, दिसंबर' 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा ₹45.07 करोड़ रहा, यह पहले ₹0.67 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़ 34 लाख

कंपनी ने फंड जुटाने की दी थी जानकारी

बता दें कि स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने पहले ही एक्सचेंजों और निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने की अपनी योजना के बारे में सूचित कर दिया था। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर ₹0.84 पर खुला, जो एक दिन पहले के समान बंद की तुलना में लगभग स्थिर था। बाजारों पर दबाव के साथ स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर ₹0.84 के इंट्राडे हाई से ₹0.80 के इंट्राडे लो के बीच आ गए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें