Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Murae Organisor Q3 posted 10000 percent profit stock price under 2 rupees

10,000% बढ़ गया इस छोटी सी कंपनी का मुनाफा, अब बोनस शेयर भी देगी कंपनी, ₹2 से कम है भाव

  • Murae Organisor Q3: माइक्रो कैप फार्मास्युटिकल कंपनी मुरे ऑर्गेनाइजर के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डबल सौगात की घोषणा करने के लिए तैयार है। मुरे ऑर्गेनाइजर के शेयर बीते शुक्रवार को 1.77 रुपये पर बंद हुए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
10,000% बढ़ गया इस छोटी सी कंपनी का मुनाफा, अब बोनस शेयर भी देगी कंपनी, ₹2 से कम है भाव

Murae Organisor Q3: माइक्रो कैप फार्मास्युटिकल कंपनी मुरे ऑर्गेनाइजर के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डबल सौगात की घोषणा करने के लिए तैयार है। मुरे ऑर्गेनाइजर के शेयर बीते शुक्रवार को 1.77 रुपये पर बंद हुए थे। इधर, कंपनी ने दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों का ऐलान किया है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, माइक्रो कैप फार्मा फर्म ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही का नेट मुनाफा 10,000 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4.01 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 3.65 लाख रुपये था।

क्या है डिटेल

स्मॉल कैप कंपनी ने बीते शुक्रवार को जानकारी दी कि मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को बोनस इक्विटी शेयर जारी करने और इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के प्रस्ताव पर चर्चा और विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक गुरुवार, 13 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे होगी। मुरे ऑर्गेनाइज़र ने पिछली बार 2021 में बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, माइक्रो कैप कंपनी मुरे ऑर्गेनाइज़र का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10,000 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया, जबकि QoQ आधार पर मुनाफा 344.3 प्रतिशत बढ़ गया। समीक्षाधीन तिमाही में मुरे ऑर्गनाइज़र का परिचालन राजस्व भी कई गुना बढ़कर 281.04 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मुरे ऑर्गेनाइज़र की शुद्ध बिक्री 281.05 करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर 2023 में 0.40 करोड़ रुपये से 69,881.95 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:₹300 से टूटकर ₹1.80 पर आ गया यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा शेयर, कंपनी को बड़ी राहत
ये भी पढ़ें:रॉकेट की तरह बढ़ा अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹22 से बढ़कर ₹288 पर आया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

फार्मा कंपनी के शेयर फिलहाल 5 रुपये के नीचे कारोबार कर रहे हैं और शुक्रवार को 1.77 रुपये पर लाल निशान में बंद हुए थे। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में मुरे ऑर्गेनाइजर का स्टॉक 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ, जबकि पिछले दो हफ्तों में इसमें करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में स्टॉक 26.43 फीसदी बढ़ा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें