चिल्लरों के भाव बिकने वाली कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने एक बार फिर से बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को दे रही है।
पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने एक बार फिर से बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (KBC Global Ltd) ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
1 शेयर पर 1 शेयर मिलेंगे फ्री
केबीसी ग्लोबल लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि 4 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेगा।
2021 में भी कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
इससे पहले कंपनी 2021 में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4 शेयर बोनस दे रही है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी दो बार किया जा चुका है। 2020 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था। उसके बाद फिर से कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2021 में किया गया था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया था।
केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.99 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 40 प्रतिशत से अधिक गिरा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 43 प्रतिशत टूटा है। कंपनी का 52 वीक हाई 2.56 रुपये है। 52 वीक लो लेवल 0.99 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)