Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock empower india gain near 10 percent price below 2 rs check detail

बाजार में हाहाकार के बीच इस पेनी शेयर पर टूटे निवेशक, ₹2 से कम है कीमत

  • शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। वाहन शेयरों में बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी जारी रहने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हाहाकार के बीच इस पेनी शेयर पर टूटे निवेशक, ₹2 से कम है कीमत

बीते शुक्रवार को बाजार की सुस्ती के बीच कुछ पेनी शेयर रॉकेट की तरह बढ़ने लगे। ऐसा ही एक पेनी शेयर- एम्पावर इंडिया लिमिटेड का है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर की कीमत 1.78 रुपये की पिछली क्लोजिंग से करीब 10 फीसदी उछलकर 1.99 रुपये पर पहुंच गई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1.94 रुपये थी। यह भाव एक दिन पहले के मुकाबले 9% की बढ़त को दिखाता है। 11 मार्च 2024 को शेयर 3.86 रुपये के हाई तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बीते 17 फरवरी को शेयर ने 1.55 रुपये के निचले स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

एम्पावर इंडिया लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 15.02 फीसदी की हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 84.98 फीसदी की है। प्रमोटर में देवांग दिनेश मास्टर के पास 16,57,00,000 शेयर या 14.24 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर 2024 की तिमाही में एम्पावर इंडिया लिमिटेड की शुद्ध बिक्री 620.64% बढ़कर 21.20 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 की तिमाही में यह आंकड़े 2.94 करोड़ रुपये थे। दिसंबर 2024 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 0.75 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 690.94% बढ़ गया। दिसंबर 2024 की तिमाही में एबिटा भी बढ़ा है।

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। वाहन शेयरों में बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी जारी रहने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 424.90 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 75,311.06 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 623.55 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 75,112.41 पर आ गया था। इस तरह, एनएसई निफ्टी 117.25 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 22,795.90 पर आ गया। चार कारोबारी दिनों में बीएसई सेंसेक्स 685.8 अंक टूटा जबकि निफ्टी में 163.6 की गिरावट आई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें