Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock advik capital share price surges 5 percent after 1453 percent net profit in q3

₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी को 1453% का मुनाफा, शेयर अभी भी मिल रहा 43% सस्ता

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक एडविक कैपिटल के शेयर (Advik Capital share price) में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर 2.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते बुधवार को यह शेयर 1.99 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी को 1453% का मुनाफा, शेयर अभी भी मिल रहा 43% सस्ता

Penny Stock: पेनी स्टॉक एडविक कैपिटल के शेयर (Advik Capital share price) में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर 2.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते बुधवार को यह शेयर 1.99 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में एडविक कैपिटल को ₹7.35 करोड़ का नेट मुनाफा हुआ है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹47.30 लाख के लाभ के मुकाबले साल-दर-साल 1,453 प्रतिशत अधिक है।

डिटेल में जानिए

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू घटा है। सालाना आधार पर रेवेन्यू 68.5 प्रतिशत घटकर ₹66 करोड़ रह गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹ 209.63 करोड़ था। Q3FY25 के दौरान, कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 71.12 प्रतिशत घटकर ₹60.19 करोड़ हो गया, जो Q3FY24 में ₹208.45 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान, उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एडविकोप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के 6,00,000 शेयर बेचे, जो जारी और भुगतान की गई शेयर पूंजी का 40 प्रतिशत है, ₹25 प्रति शेयर की कीमत पर। इस बिक्री के चलते एडविकॉप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एडविक कैपिटल की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

ये भी पढ़ें:5 गुना बढ़ गया एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹1311 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर पर टूटे निवेशक

Penny Stock: पेनी स्टॉक एडविक कैपिटल के शेयर (Advik Capital share price) में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर 2.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते बुधवार को यह शेयर 1.99 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में एडविक कैपिटल को ₹7.35 करोड़ का नेट मुनाफा हुआ है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹47.30 लाख के लाभ के मुकाबले साल-दर-साल 1,453 प्रतिशत अधिक है।

डिटेल में जानिए

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू घटा है। सालाना आधार पर रेवेन्यू 68.5 प्रतिशत घटकर ₹66 करोड़ रह गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹ 209.63 करोड़ था। Q3FY25 के दौरान, कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 71.12 प्रतिशत घटकर ₹60.19 करोड़ हो गया, जो Q3FY24 में ₹208.45 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान, उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एडविकोप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के 6,00,000 शेयर बेचे, जो जारी और भुगतान की गई शेयर पूंजी का 40 प्रतिशत है, ₹25 प्रति शेयर की कीमत पर। इस बिक्री के चलते एडविकॉप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एडविक कैपिटल की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

|#+|

कंपनी का कारोबार

एडविक कैपिटल भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह मुख्य रूप से फाइनेंशियल लोन और सहायक सेवाएं प्रदान करने पर फोकस है। पिछले एक साल में एनबीएफसी स्टॉक में 43 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। पिछले साल 31 जनवरी को यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹3.78 पर और इस साल 28 जनवरी को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹1.85 पर पहुंच गया था। मासिक पैमाने पर, यह पेनी स्टॉक पिछले अक्टूबर से गिर रहा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें