Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pearl Global Industries share jumps from 47 rupee to 1400 rupee

लखटकिया स्टॉक: 47 का शेयर 1400 रुपये के पार पहुंचा, निवेशक हुए मालामाल

  • Multibagger Stock: तेजी से बदलती दुनिया में सुपरफास्ट रिटर्न देने वाली कम ही स्टॉक हैं। इस लिस्ट में एक नाम पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries) का है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते कुछ साल के दौरान शानदार तेजी देखे को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
लखटकिया स्टॉक: 47 का शेयर 1400 रुपये के पार पहुंचा, निवेशक हुए मालामाल

Multibagger Stock: तेजी से बदलती दुनिया में सुपरफास्ट रिटर्न देने वाली कम ही स्टॉक हैं। इस लिस्ट में एक नाम पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries) का है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते कुछ साल के दौरान शानदार तेजी देखे को मिली है। बता दें, इस लखटकिया स्टॉक ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है।

कभी 47 रुपये था शेयरों का भाव

5 साल पहले पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव महज 60 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2291 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 साल पहले इस स्टॉक का भाव 47 रुपये के स्तर पर था। जोकि आज 1400 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहा है। यानी इन 6 सालों में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनियों की दहाड़ से गूंजा शेयर बाजार, 15% तक उछला भाव

हर साल कंपनी ने दिया अच्छा रिटर्न

मल्टीबैगर स्टॉक का भाव साल दर साल अच्छा रहा है। कैलेंडर ईयर 2023 में कंपनी ने 217 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। वहीं, 2022 में 17 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी। 2021 में 74 प्रतिशत, 2020 में 29 प्रतिशत और 2019 में 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, इस साल स्टॉक शेयर बाजार में संघर्ष कर रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, 2025 में निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 2025 के दौरान 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

1 लाख के निवेश पर मिला 31 लाख रुपये का रिटर्न

इस लखटकिया स्टॉक ने 6 साल पहले 1 लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 31 रुपये का रिटर्न दे दिया है। जोकि निवेशकों के नजरिए से अच्छा कहा डाएगा।

कंपनी कपड़े का कारोबार में है। महिलाओं, बच्चों और पुरषों के लिए कंपनी की तरफ से अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें