Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm share price jumps today more than 5 percent buy why

Paytm के शेयरों में 5% पर से अधिक की तेजी, समझें आखिर क्यों

  • Paytm share price: बीएसई में पेटीएम के शेयर 738.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 782.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 774.90 रुपये के लेवल पर था।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 3 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
Paytm के शेयरों में 5% पर से अधिक की तेजी, समझें आखिर क्यों

Paytm share price: पेटीएम के शेयरों में सोमवार को करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस उछाल के पीछे की वजह से पेटीएम के द्वारा किया गया अधिग्रहण है। पेटीएम की सब्सिडियरी पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजी ने यूएस की एक कंपनी में हिस्सेदारी को खरीदा है। इस खबर ने सोमवार को पेटीएम के शेयरों को पंख लगा दिया।

बोर्ड ने दी 8.70 करोड़ रुपये की मंजूरी

वन97 कम्युनिकेशन्स ने बोर्ड को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ने पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजी के लिए 1 मिलियन डॉलर (8.70 करोड़ रुपये) के फंड को अप्रूव कर दिया है। यह पैसा सेवेन टेक्नोलॉजी एलएलसी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खर्च किया जाएगा। पेटीएम ने दी जानकारी में कहा है कि यह अधिग्रहण 45 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

बीएसई में कंपनी के शेयर 738.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 782.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 774.90 रुपये के लेवल पर था।

ये भी पढ़ें:6 साल में इस पेनी स्टॉक ने दिया धांसू रिटर्न, जमकर दिया फायदा, कीमत 11 रुपये

2025 में पेटीएम ने निवेशकों को किया है निराश

इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी पेटीएम ने पोजीशन निवेशकों को 3 महीने में 1.77 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान इंडेक्स में 4.69 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीते एक साल में पेटीएम के शेयरों का भाव 47 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। वहीं, एक साल में पेटीएम के शेयरों का भाव 59 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, पेटीएम का 52 वीक हाई 1063 रुपये और 52 वीक लो लेवल 310 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 49000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें