Paytm के शेयरों में 3% से अधिक का उछाल, Mutual Funds ने बढ़ाई हिस्सेदारी, निवेशक गदगद
- Paytm Share: पेटीएम के शेयरों में शुक्रवार की सुबह 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस उछाल की वजह कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की बढ़ी हिस्सेदारी को माना जा रहा है। बता दें, गुरुवार के क्लोजिंग डाटा हिसाब से पेटीएम के शेयरों में इस साल 18 प्रतिशत की गिरावट आई है।

पेटीएम के शेयर (Paytm shares) इस साल काफी संघर्ष करते नजर आए हैं। लेकिन आज का दिन निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज उछाल देखने को मिली है। पेटीएम के शेयरों में शुक्रवार की सुबह 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस उछाल की वजह कंपनी में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) की बढ़ी हिस्सेदारी को माना जा रहा है। बता दें, गुरुवार के क्लोजिंग डाटा हिसाब से पेटीएम के शेयरों में इस साल 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2025 में कंपनी के शेयर 987.60 रुपये से टूटकर 810 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे।
बीएसई में आज पेटीएम के शेयर बढ़त के साथ 828.55 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 836.70 रुपये (सुबह 9.53 मिनट) पर पहुंच गया।
पेटीएम में म्यूचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) में जनवरी से मार्च 2025 तक की म्यूचुअल फंड्स के पास 8,36,17,835 शेयर थे। कंपनी में कुल हिस्सेदारी 13.11 प्रतिशत है। इसमें से 2.30 प्रतिशत हिस्सेदारी मोतीलाल ओसवाल के पास है। निप्पन म्यूचुअल फंड्स के पास 2.76 प्रतिशत हिस्सा है। उनके पास 2.76 प्रतिशत हिस्सा है। Mirae Asset Mutual Funds के पास 4.18 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें, म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 11.20 प्रतिशत था। जोकि अब बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गई है।
मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम में हिस्सेदारी 2.11 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.30 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, निप्पन म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 2.32 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.76 प्रतिशत कर दिया है। मिराई एसेट म्यूचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी मार्च तिमाही में बढ़कर 4.17 प्रतिशत से 4.18 प्रतिशत हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)