Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm board approves paypay stake sale share hit 52 week high check detail

Paytm ने जापान के फर्म में बेची हिस्सेदारी, खबर सुनकर ही शेयर पर टूटे निवेशक

  • शुक्रवार के कारोबार में पेटीएम के शेयर 3.60 प्रतिशत बढ़कर अपने एक साल के उच्चतम मूल्य 990.90 रुपये पर पहुंच गए। साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर इस शेयर में 50.44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on
Paytm ने जापान के फर्म में बेची हिस्सेदारी, खबर सुनकर ही शेयर पर टूटे निवेशक

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने जापान के PayPay कॉरपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी है। स्टॉक एक्सचेंजों से पेटीएम ने कहा- हमें दोपहर 12:49 बजे Paytm सिंगापुर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सूचित किया गया है। हमें कंपनी ने बताया कि इसके निदेशक मंडल ने 6 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में PayPay कॉर्पोरेशन, जापान में स्टॉक अधिग्रहण अधिकार (एसएआर) की बिक्री को मंजूरी दे दी।

बीएसई, एनएसई ने मांगा था जवाब

इससे पहले मीडिया में डील को लेकर खबर आई थी। मनीकंट्रोल ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट में बताया था कि पेटीएम, PayPay कॉर्पोरेशन में अपनी हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक ग्रुप को बेचने के लिए $250 मिलियन (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) के डील को अंतिम रूप देने के करीब है। इस खबर के बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी- वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। इसके बाद रिपोर्ट को लेकर स्टॉक एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था। इस स्पष्टीकरण के जवाब में पेटीएम ने डील की जानकारी दी है।

52 वीक हाई पर शेयर

शुक्रवार के कारोबार में पेटीएम के शेयर 3.60 प्रतिशत बढ़कर अपने एक साल के उच्चतम मूल्य 990.90 रुपये पर पहुंच गए। साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर इस शेयर में 50.44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 13.04 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक च्वाइस ब्रोकिंग में टेक्निकल रिसर्च और एल्गो के उपाध्यक्ष कुनाल वी पारार ने कहा- पेटीएम के लिए तत्काल प्रतिरोध 1,000 रुपये पर देखा जा सकता है। यह शेयर 1,400-1,500 रुपये के स्तर तक आगे बढ़ सकता है।

पेटीएम के नतीजे

कमाई के मोर्चे पर पेटीएम ने सितंबर 2024 तिमाही के दौरान सूचीबद्ध होने के बाद अपना पहला तिमाही लाभ दर्ज किया। पेटीएम का मुनाफा दूसरी तिमाही में 928.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में 839 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा हुआ था। पेटीएम ने FY24 की दूसरी तिमाही में 290 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें