Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Netweb Technologies shares down today deepseek impact stock price half from high

आधे पर आ गया शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आज भी क्रैश, DeepSeek का असर, कंपनी Nvidia के साथ कर चुकी है डील

  • Netweb Technologies shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 28 जनवरी को बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर 10% तक टूट गए। इसी के साथ यह शेयर आज लगातार आठवें सत्र में लुढ़क गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
आधे पर आ गया शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आज भी क्रैश, DeepSeek का असर, कंपनी Nvidia के साथ कर चुकी है डील

Netweb Technologies shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 28 जनवरी को बड़ी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर 10% तक टूट गए। इसी के साथ यह शेयर आज लगातार आठवें सत्र में लुढ़क गया। मंगलवार की गिरावट के साथ, स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से आधा हो गया है, जो पिछले साल नवंबर में पहुंचा था। कंपनी के शेयर आज 1460.35 रुपये पर आ गए। वहीं, 17 दिसंबर को इसकी कीमत 3,060 रुपये थी जो कि 52 वीक का हाई प्राइस था।

क्यों गिर रहा शेयर?

चीनी स्टार्टअप डीपसीक के चलते अमेरिकी आईटी कंपनी में भूचाल गया और इसकी चपेट में भारतीय आइटी सेक्टर भी आ गए। दरअसल, चीनी AI रिसर्च लैब डीपसीक ने हाल ही में अपना नया ओपन-सोर्स मॉडल डीपसीक-आर1 लॉन्च किया है। चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने अपने इस एआई मॉडल्स को लेकर दावा कर किया है कि यह अमेरिकी इंडस्ट्री लीडिंग मॉडल्स से बेहतर है और अमरीकी मॉडल्स से 95 पर्सेंट तक सस्ता भी है। इससे ग्लोबल AI इंडस्ट्रीज में नई बहस छिड़ गई है। इसका असर अमेरिका की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia) के शेयरों पर सबसे अधिक दिखा और यह शेयर कारोबार के दौरान 17 पर्सेंट तक टूट गया था। बता दें कि हाल ही में नेटवेब ने अमेरिका की दिग्गज कंपनी एनवीडिया से साझेदारी की घोषणा की थी। इसमें कंपनी ने कहा था कि वह एनवीडिया की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बनी है। नेटवेब के बयान के मुताबिक, अंपनी एनवीडीया ग्रेस सीपीयू सुपरचिप और जीएच 200 ग्रेस हापर सुपरचिप एमजीएक्स सर्वर डिजाइक्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर रहेगी।

ये भी पढ़ें:₹90 तक टूट जाएगा यह शेयर, तीन दिन में चढ़ा था 170%, अब एक्सपर्ट ने चेताया
ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार, ₹60 पर आया अडानी का यह शेयर, कंपनी को ₹96.96 करोड़ का घाटा

दिसंबर तिमाही के नतीजे

आईटी कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने हाल ही में 31 दिसंबर, 2024 ने नतीजे जारी किए थे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16.56 प्रतिशत बढ़कर 30.32 करोड़ रुपये पर रहा। यह एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। पिछली तिमाही में परिचालन से राजस्व लगभग 32 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 253.4 करोड़ रुपये था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें