Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna NBCC Share crossed 87 rupee company bagged 121 crore rupee order and Partnership with RailTel

121 करोड़ रुपये के मिले ऑर्डर, रेलटेल से हुई डील, 87 रुपये के पार नवरत्न कंपनी के शेयर

  • नवरत्न कंपनी NBCC के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ बुधवार को 87.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 120.9 करोड़ रुपये के ऑर्डर और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रेलटेल के साथ हुई साझेदारी के बाद कंपनी के शेयरों में यह उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
121 करोड़ रुपये के मिले ऑर्डर, रेलटेल से हुई डील, 87 रुपये के पार नवरत्न कंपनी के शेयर

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने कमजोर बाजार में भी दम दिखाया है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ बुधवार को 87.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 120.9 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रेलटेल के साथ हुई रणनीतिक साझेदारी के बाद एनबीसीसी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.82 रुपये है।

नवरत्न कंपनी को मिले प्रोजेक्ट्स के डीटेल्स
एनबीसीसी (इंडिया) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में अनाउंस किया है कि उसे तीन प्रोजेक्ट्स मिले हैं। नवरत्न कंपनी को आंध्र प्रदेश के गुडिवाडा में मल्टीस्टोरी कोर्ट बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट 46.69 करोड़ रुपये का है। कंपनी को भीमावरम में 14 कोर्ट बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का भी ऑर्डर मिला है, इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 72.17 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, नवरत्न कंपनी को नई दिल्ली में TEC बिल्डिंग के रेनोवेशन वर्क के लिए 2.04 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसके अलावा, एनबीसीसी ने डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स के लिए रेलटेल कॉरपोरेशन के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं।

ये भी पढ़ें:88% लुढ़क गया यह मल्टीबैगर, 1125 रुपये से टूटकर 140 रुपये पर आया शेयर का दाम

पांच साल में 613% उछल गए हैं NBCC के शेयर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर पांच साल में 613 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 12.23 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 87.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में एनबीसीसी के शेयरों में 180 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 225 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले दो साल में सरकारी कंपनी के शेयर 247 पर्सेंट चढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले 6 महीने में एनबीसीसी के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें