नवरत्न कंपनी को मिला 130 करोड़ रुपये का काम, 100 रुपये के पार पहुंच गए शेयर
नवरत्न कंपनी NBCC के शेयर मंगलवार को इंट्राडे में तेजी के साथ 100.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन से 130.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट में टाउनशिप डिवेलप करना है।

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को इंट्राडे में तेजी के साथ 100.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को 130.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एनबीसीसी को यह काम नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से मिला है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 20 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.83 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.82 रुपये है। कंपनी अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है।
टाउनशिप प्रोजेक्ट डिवेलप करेगी NBCC
कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक नवरत्न कंपनी एनबीसीसी, नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के 21.66 एकड़ प्लॉट पर एक टाउनशिप प्रोजेक्ट डिवेलप करेगी। इस प्रोजेक्ट को शिलांग के उम्सावली में डिवेलप किया जाना है। कंपनी को पिछले दिनों ही 64.67 करोड़ रुपये के नए इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्डर मिले हैं। इस वर्क ऑर्डर में 3 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत में एनबीसीसी को 120.9 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।
कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को अक्टूबर 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी ने फरवरी 2017 में भी शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए।
पांच साल में 640% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 640 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 13.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2025 को इंट्राडे में 100.15 रुपये पर जा पहुंचे। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 285 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 275 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।