Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna BEL bagged 593 crore rupee contract from Indian Airforce share crossed 285 rupee

नवरत्न कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से मिला ऑर्डर, 285 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को इंडियन एयरफोर्स से 593.22 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। नवरत्न कंपनी आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराएगी। कंपनी के शेयर पांच साल में 1115% उछले हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से मिला ऑर्डर, 285 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर गुरुवार को उछाल के साथ 285.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से 593.22 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने ही आकाश मिसाइल सिस्टम की सप्लाई की है। पिछले पांच साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1115 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

कंपनी को मिला नए वित्त वर्ष का पहला ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को नए वित्त वर्ष 2026 में मिला यह पहला ऑर्डर है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि उसे वित्त वर्ष 2025 में 18,715 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले वित्त वर्ष में 25000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने का अनुमान लगाया था। कंपनी को मिले ऑर्डर, टारगेट्स से कम रह गए हैं। हालांकि, कंपनी ने 23,000 करोड़ रुपये का प्रोविजनल टर्नओवर बताया है, जो कि इससे पिछले साल के मुकाबले 16 पर्सेंट ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय से मिला ₹270 करोड़ का ऑर्डर, बाजार खुलते ही शेयर पर टूटे निवेशक

5 साल में 1115% उछले हैं नवरत्न कंपनी के शेयर
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1115 पर्सेंट उछल गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 23.33 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2025 को 285.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 574 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 190 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 28 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 11 पर्सेंट चढ़ गए हैं।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 218.30 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें