NACL Industries share jumped 223 Percent in 2 month Murugappa Group company Coromandel to acquire 53 percent stake 2 महीने में 223% उछल गया यह शेयर, मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी खरीद रही बड़ा हिस्सा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NACL Industries share jumped 223 Percent in 2 month Murugappa Group company Coromandel to acquire 53 percent stake

2 महीने में 223% उछल गया यह शेयर, मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी खरीद रही बड़ा हिस्सा

एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर दो महीने में 223% चढ़ गए हैं। एग्रोकेमिकल कंपनी के शेयर दो महीने में 58 रुपये से बढ़कर 188 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल, एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% हिस्सा ले रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
2 महीने में 223% उछल गया यह शेयर, मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी खरीद रही बड़ा हिस्सा

एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज (पहले नाम नागार्जुन एग्रीकेम) के शेयर दौड़ लगा रहे हैं। कंपनी के शेयर दो महीने में ही 223 पर्सेंट उछल गए हैं। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर दो महीने में 58 रुपये से बढ़कर 188 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2025 को 58.31 रुपये पर थे। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 30 अप्रैल को 188.30 रुपये पर बंद हुए हैं। मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल, एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) में बड़ा हिस्सा खरीदने जा रही है।

53% हिस्सा खरीद रही है कोरोमंडल इंटरनेशनल
एनएसीएल इंडस्ट्रीज में मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल 53 पर्सेंट हिस्सा खरीद रही है। कोरोमंडल इंटरनेशनल ने पिछले दिनों बताया कि एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% हिस्सा खरीदने के लिए उसने डेफिनिटिव एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। कोरोमंडल इंटरनेशनल 76.7 रुपये प्रति शेयर के दाम पर स्टेक खरीद रही है और इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 820 करोड़ रुपये है। मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी यह शेयर मौजूदा प्रमोटर KLR प्रॉडक्ट्स लिमिटेड से खरीद रही है। एनएसीएल इंडस्ट्रीज एक क्रॉप प्रोटेक्शन कंपनी है और देश में इसका मजबूत ब्रांडेड फॉर्म्युलेशन बिजनेस है।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंट चुका है टाटा का यह शेयर, 1 लाख रुपये के बनाए 43 लाख से ज्यादा

एक महीने में 68% उछले हैं कंपनी के शेयर
एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) के शेयर पिछले एक महीने में 68 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। एग्रोकेमिकल कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2025 को 111.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2025 को 188.30 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 180 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 67.20 रुपये पर थे। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 30 अप्रैल 2025 को 188 रुपये के ऊपर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 220.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 48.60 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।