675% का रिटर्न, अब आई बड़ी गुड न्यूज, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर, कीमत 50 रुपये से कम
- Multibagger Stock: लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड (Rathi Steel & Power) को लेकर बड़ी खबर आई है। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि गाजियाबाद फैक्ट्री ने टीएमटी बार्स का प्रोडक्शन स्टार्ट कर दिया है।

Multibagger Stock: लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड (Rathi Steel & Power) को लेकर बड़ी खबर आई है। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि गाजियाबाद फैक्ट्री ने टीएमटी बार्स का प्रोडक्शन स्टार्ट कर दिया है। इस खबर के आने के बाद अब सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम का है।
राठी स्टील एंड पावर ने क्या कुछ बताया है?
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि गाजियाबाद के इंडस्ट्रीयल एरिया के ए-3, जीटी रोड के दक्षिण में स्थित फैक्ट्री ने टीएमटी बार्स का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को दी है। बता दें, इसी साल के 22 मार्च की तारीख को कंपनी ने बताया था कि प्रमोटर पीसीआर होल्डिंग ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। पीसीआर होल्डिंग ने अपनी 0.21 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। प्रमोटर ने 45,000 शेयर कुल 85.06 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रमोटर्स के पास 40.32 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, एफआईआई के पास 8.94 प्रतिशत हिस्सा है। डीआईआई के पास 2.53 प्रतिशत हिस्सा है।
5 साल में 675% चढ़ा भाव
बीते 5 में राठी स्टील के शेयरों की कीमतों में 675 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, यह स्टॉक बीते 5 साल के दौरान काफी संघर्ष करता नजर आ रहा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 53 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक 6 प्रतिशत से अधिक गिरा है। बता दें, शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर इस स्टॉक की कीमत 31.03 रुपये प्रति शेयर थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)