46% बढ़ा रेलवे की कंपनी का मुनाफा, बिकवाली मोड में शेयर, अब ट्रेडिंग पर नजर
तीन मार्च 2025 को शेयर 265.30 रुपये तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जुलाई महीने में शेयर 618 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। इसके बाद शेयर में भारी मुनाफावसूली देखी गई।

रेलवे से जुड़ी कंपनी- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹77.53 करोड़ की तुलना में नेट प्रॉफिट में 46.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह ₹113.4 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 57 प्रतिशत बढ़कर ₹1308 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹832 करोड़ था।
शेयर में गिरावट
बीते बुधवार को रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर की बात करें तो 296.25 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.60% टूटकर बंद हुआ। शेयर 293 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया। गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे। वहीं, अब शुक्रवार को रेलटेल के शेयर पर नजर रहेगी।
तीन मार्च 2025 को शेयर 265.30 रुपये तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जुलाई महीने में शेयर 618 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। इसके बाद शेयर में भारी मुनाफावसूली देखी गई।
कंपनी को अप्रैल में मिले कई ऑर्डर
हाल ही में रेलटेल कॉरपोरेशन को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90,08,49,783 रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट एमटीसी चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसीमदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ईआरपी) के डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए है। इस ऑर्डर को 18 अक्टूबर, 2026 तक पूरा करना है। इससे पहले 17 अप्रैल को कंपनी को यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज से प्रबंधित क्लाउड सेवाओं के लिए 3 वर्षों के लिए 19,84,36,100 रुपये का वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ।