Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukul agarwal to buy 9 lakh shares of Stanley Lifestyles Ltd do you have

मुकुल अग्रवाल ने खरीदे इस कंपनी के 9 लाख शेयर, खबर आते ही रॉकेट बना शेयर, खरीदने की लूट

  • स्टेनली लाइफस्टाइल (Stanley Lifestyles Ltd) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहा। कंपनी के शेयरों में बीएसई पर 7% की तेजी आई और यह 519.2 रुपये पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on
मुकुल अग्रवाल ने खरीदे इस कंपनी के 9 लाख शेयर, खबर आते ही रॉकेट बना शेयर, खरीदने की लूट

स्टेनली लाइफस्टाइल (Stanley Lifestyles Ltd) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहा। कंपनी के शेयरों में बीएसई पर 7% की तेजी आई और यह 519.2 रुपये पर पहुंच गया था। शेयरों में तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने स्टेनली लाइफस्टाइल में 1.58% हिस्सेदारी खरीदी है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के करीब 9 लाख शेयर हैं।

क्या है डिटेल

सितंबर 2024 तक, स्टैनली लाइफस्टाइल की लगभग 56.81% इक्विटी प्रमोटर और प्रमोटर समूह के पास है, जबकि शेष 43.19% पब्लिक शेयरधारकों के पास है। कंपनी के शेयर 28 जून को स्टॉक एक्सचेंजों पर 35.23% के प्रीमियम के साथ 369 रुपये के ऑफर प्राइस की तुलना में 499 रुपये पर लिस्टेड हुए। लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में 3% की तेजी आई, यह इसके आईपीओ प्राइस से 39% की अधिक है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,930.7 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:टाटा की कंपनी का आएगा IPO! ग्रुप के इन शेयरों में आई 14% तक की तेजी, चेक डिटेल

कंपनी का कारोबार

FY23 में, परिचालन से कंपनी का राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की पिछली तिमाही में 67.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 69.51 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, टैक्स के बाद मुनाफा एक साल पहले के 4.12 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़कर 15.80 करोड़ रुपये हो गया था। बता दें कि स्टेनली लाइफस्टाइल्स भारत में एक सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है और भारत में कुछ घरेलू सुपर-प्रीमियम और लग्जरी कंज्यूमर ब्रांडों में से एक है जो मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ रिटेल संचालन के मामले में बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। कंपनी घरेलू समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ स्टेनली ब्रांड के तहत अपने फर्नीचर प्रोडक्ट्स की रिटेल बिक्री करती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें