Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Malpani Pipes IPO going to open from 29th jan 2025 GMP reached 25 rupee

29 जनवरी को खुल रहा है यह IPO, भाव ₹90, ग्रे मार्केट में दिखा रहा 25 रुपये का फायदा

  • Malpani Pipes IPO: मालपानी पाइप्स आईपीओ 29 जनवरी 2025 को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 31 जनवरी तक का मौका रहेगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 3 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, इस एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में 5 फरवरी को प्रस्तावित है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
29 जनवरी को खुल रहा है यह IPO, भाव ₹90, ग्रे मार्केट में दिखा रहा 25 रुपये का फायदा

Malpani Pipes IPO: मालपानी पाइप्स आईपीओ इस हफ्ते खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 25.92 करोड़ रुपये का है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 28.80 लाख नए शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में इस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है।

मालपानी पाइप्स आईपीओ 29 जनवरी 2025 को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 31 जनवरी तक का मौका रहेगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 3 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, इस एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में 5 फरवरी को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी से पहले

1600 शेयरों का बना है एक लॉट

कंपनी ने 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर के लिए हिसाब से प्राइस बैंड सेट किया है। कंपनी की तरफ से 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

ग्रे मार्केट दिखा रहा है 25 रुपये का फायदा

कंपनी ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ 25 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। जोकि अबतक सबसे अधिक जीएमपी है। बता दें, इससे पहले कंपनी का जीएमपी 20 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी के जीएमपी में गिरावट नहीं देखने को मिली है।

क्यूआईबी के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा ही रिजर्व रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी एक हाई क्वालिटी की पाइप का उत्पादन करती है। कंपनी की तरफ से हाई डेंसीटी पॉलीथीन पाइप्स, मिडियम डेंसिटी पाइप्स, लिनर लो डेंसीटी पाइप्स बनाती है। कंपनी के पाइप सिंचाई, पानी सप्लाई, सीवेज आदि कामों प्रयोग की जाती है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मध्य प्रदेश में स्थिति है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें