Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG price increased in Pakistan, the shock received on Eid day will have its effect from today

LPG Price: पाकिस्तान में रसोई गैस हुई महंगी, ईद के दिन मिले झटके का आज से होगा असर

  • LPG Price: पाकिस्तान में रसोई गैस की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। तेल और गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने ईद के दिन नोटिफिकेशन जारी करके 1 किलो LPG का नया भाव 248.37 पाकिस्तानी रुपये तय किया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगा।

Drigraj Madheshia एएनआईTue, 1 April 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
LPG Price: पाकिस्तान में रसोई गैस हुई महंगी, ईद के दिन मिले झटके का आज से होगा असर

LPG Price: ईद के दिन पाकिस्तान के लोगों को मिले महंगी गैस के झटके का असर आज से दिखना शुरू होगा। यहां रसोई गैस की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। तेल और गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने ईद के दिन नोटिफिकेशन जारी करके 1 किलो LPG का नया भाव 248.37 पाकिस्तानी रुपये तय किया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगा। इसके साथ ही,11.8 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत 6.40 रुपये बढ़कर 2,930.71 रुपये हो गई है।

रमजान में भी गैस की किल्लत, लोग सड़कों पर उतरे

इससे पहले, 4 मार्च को मरदान में सैकड़ों लोगों ने सहरी और इफ्तार के वक्त भी गैस न आने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। गुस्साए लोगों, खासकर महिलाओं ने मलकंद रोड को जाम कर दिया, जिससे भारी ट्रैफिक हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गैस की सप्लाई ठीक की जाए और लोडशेडिंग (बारी-बारी से गैस बंद करना) बंद हो। उन्होंने कहा कि "रमजान में सहरी-इफ्तार के वक्त गैस न मिलना बर्दाश्त से बाहर है!"

ये भी पढ़ें:एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक हुआ सस्ता, नवरात्र में मिली ₹45 की राहत

गवर्नर ने PM को लिखा पत्र

इधर, खैबर पख्तूनख्वा (KP) के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर रमजान में बिजली-गैस की कटौती पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि "KP खुद बिजली और गैस पैदा करता है, फिर भी यहाँ के लोगों को अंधेरे और ठंडे चूल्हे पर रोजा रखने को मजबूर किया जा रहा है!"

गवर्नर ने PM के "रमजान में बिना रुकावट बिजली-गैस" के वादे को भी याद दिलाया, लेकिन हकीकत इसके उलट है। उन्होंने कहा कि "रमजान की पवित्रता को देखते हुए लोगों को शांति से इबादत का माहौल दिया जाना चाहिए।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें