Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lamosaic India IPO sets rs 200 price band opening date 21 nov

21 नवंबर को खुल रहा है Lamosaic India IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड का किया ऐलान

  • Lamosaic India IPO ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 61.20 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 600 शेयरों का है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on
21 नवंबर को खुल रहा है Lamosaic India IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड का किया ऐलान

Lamosaic India IPO का आईपीओ 21 नवंबर को खुल रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयर पर आधारित रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 30.60 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी के आईपीओ (IPO News) का साइज 61.20 करोड़ रुपये है।

21 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा आईपीओ

Lamosaic India IPO रिटेल निवेशकों के लिए 21 नवंबर से 26 नवंबर तक खुल जाएगा। कंपनी की तरफ से आईपीओ का अलॉटमेंट 27 नवंबर को किया जा सकता है। वहीं, कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई (NSE SME) में 29 नवंबर 2024 को प्रस्तावित है। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 200 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें:Zomato के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं एक्सपर्ट, बढ़ाया टारगेट प्राइस, जानें वजह

600 शेयरों का बनाया गया है एक लॉट

इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों को बनाया गया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और अन्य के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

क्या करती है कंपनी

मुंबई की यह कंपनी फ्लश डोर्स, डेकोरेटिव लैमिनेट्स, प्रींटिंग पेपर और प्लाईवुड बनाती है। 2023 में कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। कंपनी B2B सेगमेंट में काम करती है। कंपनी अपना प्रोडक्ट Lamosaic नाम से बेचती है। बता दें, कंपनी आईपीओ से जुटाए 59.50 करोड़ रुपये का प्रयोग कर्ज चुकाने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए करेगी।

Inventure Merchant Banker Services Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें