Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jyoti Structures Share jumps 10 percent after gets 741 crore rupee work

मल्टीबैगर स्टॉक को मिला 741 करोड़ रुपये का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 10% की उछाल, 25 रुपये से कम भाव

  • Jyoti Structures Share Price: मल्टीबैगर स्टॉक ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयरों में आज करीब 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नया ऑर्डर के मिलने के बाद देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
मल्टीबैगर स्टॉक को मिला 741 करोड़ रुपये का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 10% की उछाल, 25 रुपये से कम भाव

Jyoti Structures: मल्टीबैगर स्टॉक ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयरों में आज करीब 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नया ऑर्डर के मिलने के बाद देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के शेयर दिन में 25 रुपये के करीब तक पहुंचने में सफल रहे।

आज बीएसई में कंपनी के शेयर 24.50 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में (10.47 बजे) तक कंपनी का इंट्रा-डे हाई 24.72 रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

Jyoti Structures: मल्टीबैगर स्टॉक ज्योति स्ट्रक्चर्स के शेयरों में आज करीब 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नया ऑर्डर के मिलने के बाद देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के शेयर दिन में 25 रुपये के करीब तक पहुंचने में सफल रहे।

आज बीएसई में कंपनी के शेयर 24.50 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में (10.47 बजे) तक कंपनी का इंट्रा-डे हाई 24.72 रुपये रहा।

|#+|

गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि उन्हें सरकार की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से बड़ा काम मिला है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें डिजाइनिंग, टेस्टिंग और टावर का सप्लाई करना है। कंपनी को केपीएस2 और नागपुर के बीच केवी एचवीडीसी बाइपोल लाइन का काम मिला है। रेगुलेटरी को दी जानकारी के अनुसार इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू 741.28 करोड़ रुपये का है। बता दें, पिछले कुछ सालों में कंपनी को मिले ऑर्डर्स में से यह सबसे बड़ी वर्क ऑर्डर है।

ज्योति स्ट्रक्चर इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और सबस्टेशन सेक्टर आदि का काम करती है। कंपनी का काम देश और विदेशों में चल रहा है।

शेयर बाजार में पिछला एक साल रहा कठिन

भले ही आज कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। लेकिन पिछले एक साल के दौरान यह स्टॉक काफी संघर्ष करता नजर आया है। पिछले एक साल में यह स्टॉक करीब 9 प्रतिशत टूटा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 41.36 रुपये और 52 वीक लो लेवल 18.35 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 2216 करोड़ रुपये का है। बता दें, 2 साल में कंपनी का शेयर 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

अशीष कचौलिया ने भी लगाया है दांव

दिग्गज निवेशक ने सितंबर तिमाही में कंपनी में 2.52 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा था। लेकिन दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी घटाते हुए 2 प्रतिशत कर दी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें