Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC Hotels shares to be listed on stock exchanges on January 29 check details

29 जनवरी को होगी आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग, निवेशकों के लिए जरूरी खबर

  • ITC Hotels Share: कोलकाता स्थित विविध समूह आईटीसी लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि आईटीसी होटल्स (इसे हाल ही में मूल कंपनी से अलग कर दिया गया था) को 29 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
29 जनवरी को होगी आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग, निवेशकों के लिए जरूरी खबर

ITC Hotels Share: कोलकाता स्थित विविध समूह आईटीसी लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि आईटीसी होटल्स (इसे हाल ही में मूल कंपनी से अलग कर दिया गया था) को 29 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा। आईटीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ''आईसीसीएचएल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड से अपने इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और कारोबार के लिए मंजूरी मिल गई है।'' बता दें कि 6 जनवरी, 2025 तक आईटीसी के 10 शेयर रखने वाले शेयरधारकों को डीमर्जर प्रक्रिया के बाद आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा।

क्या है डिटेल

आपको बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, कोलकाता बेंच ने 4 अक्टूबर, 2024 के अपने आदेश के जरिए आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी थी। कारोबार विभाजन योजना के मुताबिक, 6 जनवरी तक शेयरधारकों की सूची में दिखाई देने वाले आईटीसी के शेयरधारकों को आईटीसी के प्रति 10 शेयरों पर आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, ‘‘कुल मिलाकर आईटीसी के मौजूदा शेयरधारक आईटीसी होटल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे। उनकी लगभग 60 प्रतिशत सीधी हिस्सेदारी होगी जबकि बाकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी आईटीसी में अपनी शेयरधारिता के जरिए होगी।’’

ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार, ₹60 पर आया अडानी का यह शेयर, कंपनी को ₹96.96 करोड़ का घाटा
ये भी पढ़ें:43% गिर गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू भी लुढ़का, शेयर पस्त, ₹126 भाव

इस योजना के अनुसार, बे आइलैंड्स होटल्स लिमिटेड, फॉर्च्यून पार्क होटल्स लिमिटेड, लैंडबेस इंडिया लिमिटेड, श्रीनिवास रिसॉर्ट्स लिमिटेड, वेलकम होटल्स लंका प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात होटल्स लिमिटेड, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड और महाराजा हेरिटेज रिसॉर्ट्स लिमिटेड समेत होटल कारोबार का हिस्सा हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में निवेश आईटीसी होटल्स में ट्रांसफर्ड किया जाएगा।

कंपनी का कारोबार

बता दें कि आईटीसी होटल्स 90 जगहों पर 140 से अधिक होटलों का संचालन करती है और इसके छह अलग-अलग ब्रांड हैं। अक्टूबर 2024 तक, ITC होटल्स लगभग 13,000 परिचालन कुंजियों के साथ 140 से अधिक होटलों का प्रबंधन करता है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 200 से अधिक होटलों और 18,000 से अधिक चाबियों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना है। यह नेट कैश सरप्लस भी रखता है और इसकी बैलेंस शीट पर कम लोन है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें