Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़it stocks fell headlong shares of tech mahindra to tcs tumbled

औंधेमुंह गिरे आईटी स्टॉक्स, टेक महिंद्रा से लेकर टीसीएस तक के शेयर लुढ़के

  • Nifty IT Index: टेक महिंद्रा से लेकर टीसीएस तक के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयर लाल निशान पर हैं और इनमें 5 फीसद से अधिक तक की गिरावट है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
औंधेमुंह गिरे आईटी स्टॉक्स, टेक महिंद्रा से लेकर टीसीएस तक के शेयर लुढ़के

Nifty IT Index: आज शेयर मार्केट में सबसे अधिक पिटाई आईटी स्टॉक्स की हो रही है। टेक महिंद्रा से लेकर टीसीएस तक के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयर लाल निशान पर हैं और इनमें 5 फीसद से अधिक तक की गिरावट है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.47 पर्सेंट टूट चुका है। जबकि, सेंसेक्स 800 से अधिक अंकों का गोता लगाकर 75000 के नीचे आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर्स के टॉप-5 में से 4 शेयर आईटी सेक्टर के हैं। इनमें विप्रो, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टीसीएस हैं।

एचसीएल टेक में आज 2.84 पर्सेंट की गिरावट है। वहीं, इन्फोसिस में 2.32 पर्सेंट का नुकसान है। टीसीएस 2.04 पर्सेंट टूटा है7 जबकि, कोफोर्ज में 1.95 पर्सेंट की गिरावट है। टेक महिंद्रा भी 1.76 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें:IPO की खराब लिस्टिंग ने तोड़ा निवेशकों का दिल, शेयर बेचने की होड़, 6% लुढ़का भाव

निफ्टी आईटी इंडेक्स के टॉप-5 लूजर्स

एलटीटीएस: निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल एलटीटीएस में सबसे अधिक गिरावट है। यह शेयर आज 5033 रुपये पर खुला और 4812.65 रुपये के स्तर तक गिरने के बाद सुबह 11 बजे के करीब 5.47 पर्सेंट नीचे 4842.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

एलएलएंडटी माइंडट्री: इस आईटी स्टॉक में करीब 4 पर्सेंट की गिरावट है। यह शेयर आज दिन के निचले स्तर 5085 रुपये के करीब 5087 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। सुबह एलटीआईएम के शेयर 5235 रुपये पर खुले थे।

एमफेसिस: एमफेसिस के शेयर में 3.96 पर्सेंट की गिरावट है। आज यह 2536.55 पर्सेंट पर खुला और सवा 11 बजे के करी 2466 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

पर्सिसटेंट: पर्सिसटेंट के शेयरों में 3.44 परसेंसेट की गिरावट है। आज यह 5628 रुपये पर खुलने के बाद लुढ़ककर 5465.70 रुपये पर आ गया। अभी 5513.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

विप्रो: विप्रो 3.20 पर्सेंट लुढ़ककर 300 से भी नीचे आ गया है। आज 302.95 रुपये में खुलने के बाद यह दिन के निचले स्तर 295.80 रुपये पर आ गया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें