Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Isha ambani husband anand piramal take holy dip at maha kumbh in prayagraj

मुकेश अंबानी के बाद अब बेटी ईशा पहुंचीं महाकुंभ, पति के साथ लगाई आस्था की डुबकी

  • मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बता दें कि ईशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी के बाद अब बेटी ईशा पहुंचीं महाकुंभ, पति के साथ लगाई आस्था की डुबकी

आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान ईशा के पति आनंद पीरामल भी मौजूद थे। बता दें कि ईशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं। वह मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं।

11 फरवरी को परिवार साथ पहुंचे थे मुकेश अंबानी

इससे पहले 11 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार की चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ नगर पहुंचे थे और उन्होंने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी के साथ उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी और उनके बेटे पृथ्वी एवं वेदा, अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट भी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने। इसके अलावा मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी, बहनें नीनाबेन और दीप्तिबेन, नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

अडानी भी लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

इससे पूर्व, 21 जनवरी को देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। अडानी समूह ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ हाथ मिलाया है।

कल है आखिरी दिन

महाकुंभ का आखिरी दिन 26 फरवरी है। इस दिन शिवरात्रि की वजह से भारी भीड़ होने की उम्मीद है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अभी तक करीब 64 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है। अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक करीब आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें