Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ireda share surges 4 percent after this news share price 178 rupees

IPO में ₹32 था भाव, अब खरीदने की लूट, ₹178 पर पहुंचा शेयर, इस खबर का है असर

  • Ireda Share: पब्लिक सेक्टर की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी इरेडा के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 178.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
IPO में ₹32 था भाव, अब खरीदने की लूट, ₹178 पर पहुंचा शेयर, इस खबर का है असर

Ireda Share: पब्लिक सेक्टर की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी इरेडा के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 178.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, इरेडा को पात्र संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव को सोमवार को कंपनी की 22वीं असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिली।

कंपनी ने क्या कहा?

शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा गया है कि ईजीएम (असाधारण आम-बैठक) के लिए नोटिस में उल्लिखित सभी प्रस्तावों को शेयरधारकों द्वारा अपेक्षित बहुमत के साथ एक विशेष प्रस्ताव के रूप में विधिवत अनुमोदित और पारित किया गया है। नोटिस के अनुसार, कंपनी अपने मौजूदा परिचालन में विकास के अवसरों को देखती है और विभिन्न रास्तों का मूल्यांकन कर रही है, जिसके लिए उसे पूंजी की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:₹4000 पार जाएगा टाटा का यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 95 लाख शेयर

शेयरों के हाल

इरेडा के शेयर इस साल अब तक 25% तक गिर गए। छह महीने में इसमें 32% गिर गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 310 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 121 रुपये है। इसका मार्केट कैप 46,807 करोड़ रुपये है। बता दें कि इरेडा आईपीओ 2023 में आया था। इसका प्राइस बैंड 32 रुपये तय किया गया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें