Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRCTC reported 341 crore rupee profit in Q3 company declared dividend

IRCTC को 341 करोड़ रुपये का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड देने का भी ऐलान

  • IRCTC को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 341 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले IRCTC का मुनाफा 14% बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
IRCTC को 341 करोड़ रुपये का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड देने का भी ऐलान

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 341 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले आईआरसीटीसी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में IRCTC को 200 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर आईआरसीटीसी का प्रॉफिट 11 पर्सेंट बढ़ा है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में IRCTC को 308 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 751.25 रुपये पर बंद हुए हैं।

IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हर शेयर पर 3 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए 20 फरवरी 2025 रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। पिछले एक साल में आईआरसीटीसी के शेयरों में 16 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 5 साल में आईआरसीटीसी के शेयर 141 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1148.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 736.25 रुपये है।

ये भी पढ़ें:नवरत्न कंपनी को मिले 272 करोड़ के ऑर्डर, फिर भी टूटकर 85 रुपये पर पहुंचे शेयर

1225 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में आईआरसीटीसी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1225 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1115 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर आईआरसीटीसी का रेवेन्यू 15 पर्सेंट बढ़कर 1064 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज सालाना आधार पर 11 पर्सेंट बढ़कर 825 करोड़ रुपये रहे। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज 740 करोड़ रुपये थे। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आईआरसीटीसी का इबिट्डा 5.7 पर्सेंट बढ़कर 417 करोड़ रुपये रहा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें