Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़investors have chance to invest in these 7 companies IPOs

7 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, लिस्ट में 2 नए आईपीओ भी

  • IPO News: इस हफ्ते जहां एक तरफ 2 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वहीं, कई अन्य कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों मिलेगा। ये वो आईपीओ हैं जो पिछले हफ्ते ही ओपन हो गए थे। आइए डालते हैं एक नजर -

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 16 Feb 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
7 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, लिस्ट में 2 नए आईपीओ भी

इस हफ्ते जहां एक तरफ 2 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वहीं, कई अन्य कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों मिलेगा। ये वो आईपीओ हैं जो पिछले हफ्ते ही ओपन हो गए थे। आइए डालते हैं एक नजर -

1- एचपी टेलीकॉम इंडिया आईपीओ

यह आईपीओ 20 फरवरी को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 24 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 108 प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का साइज 34.23 करोड़ रुपये का है।

2- बिजासन एक्सप्लोटेक आईपीओ

आईपीओ 21 फरवरी से 25 फरवरी तक ओपन रहेगा। आईपीओ का साइज 59.93 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 34.25 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

3- क्वालिटी पावर आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 858 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह इश्यू ऑफर फार सेल और फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ का प्राइस बैंड 401 रुपये से 425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस सेक्टर के लिए ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने किया इन कंपनियों में इंवेस्टमेंट

4- एल के मेहता पॉलीमर्स आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 13 फरवरी से 17 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 71 रुपये का प्राइस बैंड सेट तय किया है। आईपीओ का साइज 7.38 करोड़ रुपये का है।

5- शनमुगा हॉस्पिटल आईपीओ

13 फरवरी को ही यह आईपीओ खुल गया था। निवेशकों के पास 17 फरवरी यानी कल तक दांव लगाने का मौका है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 54 रुपये प्राइस बैंड सेट किया है।

6- Royalarc Electrodes IPO

कंपनी का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी की आईपीओ के जरिए 36 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश है। इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

7- तेजस कार्गो आईपीओ

यह आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक ओपन है। कपनी के आईपीओ का साइज 105.84 करोड़ रुपये है। इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 रुपये से 168 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें