Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़in 8 years these PSU gives 37 times return mazagaon list topper RVNL also give huge return

8 साल में 37 गुना तक रिटर्न, मझगांव डॉक बना ‘टॉपर’ लिस्ट में RVNL भी

बीते 8 सालों के दौरान 18 में से 15 कंपनियों लिस्टिंग से अबतक बंपर रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एक है। इस डिफेंस स्टॉक ने निवेशकों को इन 8 सालों में 37 गुना रिटर्न दिया है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 27 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
8 साल में 37 गुना तक रिटर्न, मझगांव डॉक बना ‘टॉपर’ लिस्ट में RVNL भी

बीते 8 सालों के दौरान 18 में से 15 कंपनियों लिस्टिंग से अबतक बंपर रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एक है। इस डिफेंस स्टॉक ने निवेशकों को इन 8 सालों में 37 गुना रिटर्न दिया है। विश्लेषण से पता चलता है कि बीमा कंपनियों को छोड़कर, मई 2017 से लिस्टेड सभी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (Central Public Sector Enterprises) ने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया। इनमें विशेष रूप से शिपिंग और रेलवे सेक्टर की कंपनियां सबसे आगे रहीं।

इन कंपनियों ने दिया 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने आईपीओ निवेशकों को 1,000 प्रतिशत से अधिक का प्रतिफल दिया। सेक्टर के हिसाब से पता चलता है कि रेलवे और पोत परिवहन सीपीएसई ने अन्य क्षेत्रों के सीपीएसई (CPSE) से बेहतर प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:10 कंपनियां ट्रेड करेंगी अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में HCL भी शामिल

दहाड़ रहे हैं डिफेंस स्टॉक

मझगांव डॉक 2020 में 145 रुपये के इश्यू प्राइस पर शेयर बाजारों में लिस्ट हुआ था। दिसंबर 2024 में स्टॉक स्प्लिट के बावजूद 22 अप्रैल, 2025 को यह 5,510.2 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 2018 में 118 रुपये के इश्यू प्राइस पर शेयर बाजारों में लिस्ट हुआ था। इस समय शेयर की कीमत 1,733.9 रुपये प्रति शेयर है। कोचीन शिपयार्ड 2017 में लिस्ट हुआ था। इसका शेयर 432 रुपये के आईपीओ इश्यू प्राइस से बढ़कर 2,979.7 रुपये पर है। यह रिटर्न शेयर विभाजन के बावजूद है।

डिफेंस सेक्टर के सीपीएसई - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) और भारत डायनेमिक्स (बीडीएल) ने आईपीओ निवेशकों को क्रमशः 605 प्रतिशत और 558 प्रतिशत का प्रतिफल दिया।

RVNL ने भी दिया है धांसू रिटर्न

रेलवे सीपीएसई में, आरवीएनएल ने 1,866 प्रतिशत का रिटर्न दिया। कंपनी का शेयर 2019 में 19 रुपये के आईपीओ मूल्य से बढ़कर इस समय 373.6 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह आईआरसीटीसी के शेयर 2019 में 320 रुपये से बढ़कर 3,872.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

लिस्ट में इरेडा भी

इरेडा के शेयर 2023 में 32 रुपये के निर्गम मूल्य पर लिस्ट हुए और 458 प्रतिशत बढ़कर 178.6 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, इस दौरान न्यू इंडिया एश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) के शेयरों में गिरावट हुई।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें