Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़huge jump in gold price todya by rs 1802 in one go, steps towards rs 1 lakh

एक झटके में सोना 1802 रुपये हुआ महंगा, 1 लाख की ओर बढ़े कदम

  • Gold Silver Price 1 April: फरवरी और मार्च के बाद अप्रैल में भी सोने की उड़ान जारी है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन आज 1 अप्रैल को सर्राफा बाजारों में बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड 1802 रुपये महंगा हो गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
एक झटके में सोना 1802 रुपये हुआ महंगा, 1 लाख की ओर बढ़े कदम

Gold Silver Price 1 April: फरवरी और मार्च के बाद अप्रैल में भी सोने की उड़ान जारी है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन आज 1 अप्रैल को सर्राफा बाजारों में बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड 1802 रुपये महंगा हो गया। सोने ने आज नए ऑल टाइम हाई 90966 रुपये प्रति ग्राम के रेट से नए वित्त वर्ष की शुरुआत की है। दूसरी ओर, चांदी के रेट में 1060 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। सोने के भाव अब एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

आज चांदी 99832 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। ये रेट बिना जीएसटी के हैं। अगर 3 पर्सेंट जीएसटी जोड़ लें तो आज सोने के भाव 93694 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 102826 रुपये प्रति किलो पर पहुंच रहे हैं। इस साल अबतक सोने के रेट में 15226 रुपये और चांदी के भाव में 13815 रुपये का उछाल आया है।

सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

22 कैरेट गोल्ड भी पहुंच से बाहर

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 1795 रुपये महंगा होकर 90602 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 1 बजे के करीब 1651 रुपये तेज होकर 83325 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1352 रुपये महंगा होकर 68225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 1054 रुपये बढ़कर 53215 रुपये पर पहुंच गई है।

सोने के रेट में उछाल के 3 बड़े कारण

1. जियोपॉलिटिकल टेंशन (चीन-अमेरिका झगड़े, यूक्रेन जंग जैसे मुद्दे)।

2. फेड रेट कट की उम्मीद (ब्याज दरें कम होंगी तो सोना चमकेगा)।

3. सेंट्रल बैंक्स का सोना खरीदना जारी (RBI ने FY25 में ही 32 टन सोना खरीदा)।

आज दिल्ली से कोलकाता तक के सर्राफा बजारों के रेट

नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों में सोने और चांदी की कीमतों के लेटेस्ट रेट यहां दिए गए हैं…

दिल्ली सोने और चांदी के दाम

दिल्ली में 1 अप्रैल को सोने के बुलियन रेट – ₹89,020/10 ग्राम।

एमसीएक्स में 1 अप्रैल को गोल्ड रेट 91,020 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

दिल्ली में 1 अप्रैल को चांदी का बुलियन रेट 100,760 रुपये प्रति किलोग्राम।

मुंबई में सोने-चांदी के दाम

1 अप्रैल को मुंबई में सोने के बुलियन रेट – ₹ 89,170/10 ग्राम।

मुंबई में 1 अप्रैल को सोने की कीमत 91,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में 1 अप्रैल को चांदी का बुलियन रेट 1,00,930 रुपये प्रति किलोग्राम है।

चेन्नई में सोने-चांदी के दाम

चेन्नई में 1 अप्रैल को सोने का बुलियन रेट - 89,430 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चेन्नई में 01 अप्रैल को सोने का भाव 91,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में 1 अप्रैल को चांदी का बुलियन रेट 1,01,230 रुपये प्रति किलोग्राम है।

हैदराबाद में सोने-चांदी के दाम

हैदराबाद में 1 अप्रैल को सोने का बुलियन रेट 89,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

एमसीएक्स में 01 अप्रैल को गोल्ड रेट 91,020 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

हैदराबाद में 1 अप्रैल को चांदी का बुलियन रेट 1,01,130 रुपये प्रति किलोग्राम है।

कोलकाता में सोने-चांदी के दाम

कोलकाता में 1 अप्रैल को सोने के बुलियन रेट 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम।

एमसीएक्स में 01 अप्रैल को गोल्ड रेट 91,020 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

कोलकाता में 1 अप्रैल को चांदी का बुलियन रेट 1,00,840 रुपये प्रति किलोग्राम था।

बेंगलुरु में सोने-चांदी के दाम

बेंगलुरु में 1 अप्रैल को सोने का बुलियन रेट – 89,240 रुपये प्रति 10 ग्राम।

एमसीएक्स में 01 अप्रैल को गोल्ड रेट 91,020 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

बेंगलुरु में 1 अप्रैल को चांदी का बुलियन रेट 1,01,050 रुपये प्रति किलोग्राम था।

स्रोत: लाइव मिंट

ग्लोबल मार्केट में भी सोना ऑल टाइम हाई पर

सोने की कीमतें इस चिंता पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं कि सभी देशों पर ट्रम्प के पारस्परिक टैरिफ मुद्रास्फीति के दबाव को बढ़ावा दे सकते हैं और आर्थिक विकास को बाधित कर सकते हैं। हाजिर सोना 3,134.04 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,160.00 डॉलर पर पहुंच गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें