Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hotel and airline stocks crash after india reports cases of HMPV 11 lakh crore rs wiped out

नए वायरस के दस्तक से बाजार में भूचाल, ₹11 लाख करोड़ डूबे, इन शेयरों में भगदड़

  • बता दें कि कोरोना वायरस की भारत में दस्तक के बाद लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस दौरान सबकुछ ठप था। वहीं, फ्लाइट सर्विस भी रोक दी गई थी। इसके अलावा होटल इंडस्ट्री को भी बड़ा नुकसान हुआ था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
नए वायरस के दस्तक से बाजार में भूचाल, ₹11 लाख करोड़ डूबे, इन शेयरों में भगदड़

HMPV virus scare: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की भारत में एंट्री का डर भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों में देखने को मिल रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इस भगदड़ का सबसे ज्यादा नुकसान होटल और एविएशन इंडस्ट्री के शेयरों को हुआ है।

एक्सपर्ट के अनुसार तेज गिरावट का प्राथमिक कारण ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर चिंता है। एक्सपर्ट की मानें तो निवेशकों को कोरोना वायरस की भारत में एंट्री के बाद वाला माहौल याद आ गया है। बता दें कि कोरोना वायरस की भारत में दस्तक के बाद लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इसके तहत सबकुछ ठप था। लंबे समय तक फ्लाइट सर्विस रोक दी गई थी। इसके अलावा होटल इंडस्ट्री को भी बड़ा नुकसान हुआ था।

होटल शेयरों में हाहाकार

टाटा ग्रुप की कंपनी द इंडियन होटल्स के अलावा लेमन ट्री होटल्स, समही होटल्स, ईआईएच और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स 7% तक टूट गए। इसके अलावा जुनिपर होटल्स, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और महिंद्रा हॉलिडेज जैसे शेयर भी रेंगते नजर आए। एयरलाइन शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान इंडिगो की पैरेंट कंपनी- इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट जैसी सूचीबद्ध कंपनियों में 6 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,441.49 अंक तक लुढ़क गया था। इसके अलावा छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 3.17 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में भी 2.44 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस चौतरफा बिकवाली ने बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के सम्मिलित बाजार पूंजीकरण को एक ही झटके में 10,98,723.54 करोड़ रुपये का नुकसान दे दिया। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 720.60 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 183.90 अंक की गिरावट आई थी।

वायरस ने दी दस्तक

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो मामलों की पुष्टि की है। इस बीच, कर्नाटक सरकार ने राज्य में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों का पता चलने के बाद सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं क्योंकि यह वायरस कोविड-19 जितना संक्रामक नहीं है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें