Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Aeronautics Limited Share zoomed 10 Percent company now produce six LVM3 rockets per year

अब और रॉकेट बनाएगी HAL, डिफेंस कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी, 4800 रुपये पहुंचा शेयर का दाम

  • हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 10% के करीब तेजी आई है। डिफेंस कंपनी के शेयर 4800 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 170% से अधिक का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on
अब और रॉकेट बनाएगी HAL, डिफेंस कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी, 4800 रुपये पहुंचा शेयर का दाम

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर गुरुवार को करीब 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 4799.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में एचएएल के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स की एयरोस्पेस डिवीजन में नई फैसिलिटी का उद्घाटन हुआ है। कंपनी अब पहले के मुकाबले ज्यादा रॉकेट्स का प्रॉडक्शन कर पाएगी। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5434.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1730.50 रुपये है।

अब 6 रॉकेट्स का प्रॉडक्शन कर पाएगी कंपनी
इसरो (ISRO) के चेयरमैन एस सोमनाथ ने बुधवार को बेंगलुरु में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एयरोस्पेस डिवीजन में प्रोपेलैंट टैंक प्रॉडक्शन एंड कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीनिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। HAL की नई फैसिलिटी लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM 3) प्रोग्राम को सपोर्ट करेगी। मौजूदा कैपेसिटी हर साल केवल दो LVM 3 लॉन्चेज की सहूलियत देती है। वहीं, नई फैसिलिटी हर साल 6 LVM 3 रॉकेट्स के प्रॉडक्शन को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:ZEE ने ₹2000 करोड़ फंड जुटाने को दी मंजूरी, शेयर को खरीदने की लूट

एक साल में 170% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले एक साल में 170 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। डिफेंस कंपनी के शेयर 7 जून 2023 को 1744.35 रुपये पर थे, जो कि 6 जून 2024 को 4799.90 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में डिफेंस कंपनी के शेयरों में 75 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 7 दिसंबर 2023 को 2690.30 रुपये पर थे, जो कि 6 जून 2024 को 4800 रुपये के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। इस साल अब तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 68 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले 4 साल में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 1400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 5 जून 2020 को 315.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 जून 2024 को 4799.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें