Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GRM Overseas Limited share surges huge today after promoters buy stake 45000 shares

कंपनी के मालिक ने ही खरीद डाले 45000 नए शेयर, रॉकेट बना गया शेयर, ₹259 पर आ गया भाव

  • कंपनी ने शुक्रवार, 21 फरवरी को एक्सचेंजों को सूचित किया कि प्रमोटरों में से एक अतुल गर्ग ने बुधवार, 19 फरवरी को जीआरएम ओवरसीज के 0.07% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हुए ₹2 के फेस वैल्यू के 45,000 इक्विटी शेयर खरीदे। इससे पहले प्रमोटरों के पास कुल मिलाकर कंपनी के 4,46,09,984 शेयर थे

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के मालिक ने ही खरीद डाले 45000 नए शेयर, रॉकेट बना गया शेयर, ₹259 पर आ गया भाव

GRM Overseas Limited: स्मॉल-कैप कंपनी जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 18% से अधिक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 259.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 219.15 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर ने इस शेयर में भरोसा जताया है और इस सप्ताह की शुरुआत में ओपन मार्केट के जरिए अधिक शेयर खरीदे हैं।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शुक्रवार, 21 फरवरी को एक्सचेंजों को सूचित किया कि प्रमोटरों में से एक अतुल गर्ग ने बुधवार, 19 फरवरी को जीआरएम ओवरसीज के 0.07% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हुए ₹2 के फेस वैल्यू के 45,000 इक्विटी शेयर खरीदे। इससे पहले प्रमोटरों के पास कुल मिलाकर कंपनी के 4,46,09,984 शेयर थे, जो 74.35% हिस्सेदारी के बराबर है। गर्ग द्वारा शेयर खरीदने के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 4,46,54,984 शेयर या 74.42% हिस्सेदारी हो गई है। इस बीच, दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में, प्रमोटरों के पास कंपनी के 4,33,71,984 शेयर या 72.79% हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें:अगले 4 साल में डबल हो जाएगा यह पावर, एक्सपर्ट को है उम्मीद, अभी ₹80 है कीमत
ये भी पढ़ें:1 पर 1 फ्री शेयर देने का ऐलान, 5 है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक

भारी गिरावट के बीच खरीदारी

बता दें कि प्रमोटर हिस्सेदारी की खरीद ऐसे समय में हुई है जब बाजार मंदी पर है। इसके बावजूद स्मॉलकैप स्टॉक ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है। जीआरएम ओवरसीज शेयर की कीमत साल-दर-साल (YTD) आधार पर 9.48% बढ़ी है, जबकि इसी अवधि के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 4% की गिरावट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 17% की गिरावट आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें