Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt may change rule of EV policy tata motors hyundai mahindra shares huge down today

सरकार ले सकती है एक बड़ा फैसला, निवेशकों में हड़कंप, इस सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट

  • एमएंडएम के शेयरों में लगभग 7 महीनों में सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखी गई और यह 2,653 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स का शेयर 2 प्रतिशत गिरकर 676 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि हुंडई मोटर इंडिया 2.5 प्रतिशत फिसलकर 1,875 रुपये पर आ गया। हालांकि, बाद में हुंडई मोटर के शेयर रिकवर कर गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
सरकार ले सकती है एक बड़ा फैसला, निवेशकों में हड़कंप, इस सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट

Auto Sector Stocks: शेयर बाजार में आज शुक्रवार 21 फरवरी को टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया समेत दिग्गज ऑटो कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि बहुत जल्द सरकार ईवी आयात नियमों को आसान बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो विदेशी प्लेयर्स के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में भारतीय वाहन निर्माताओं के लिए टफ कम्पिटिशन होगा।

क्या है डिटेल

बता दें कि एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने पहले ही भारत में कारें बेचने के प्रयासों को तेज कर दिया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की टेस्ला इंक का सीधे आयात के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश करने की संभावना है। टेस्ला के भारत में प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए, सरकार ईवी आयात नियमों में छूट के साथ-साथ ईवी के लिए आयात शुल्क कम करने पर भी विचार कर रही है। प्रमुख ग्लोबल ईवी प्लेयर्स को आकर्षित करने के लिए शुल्क में और राहत दी जा सकती है। ईवी पर आयात शुल्क कम करने की तैयारी विदेशी प्लेयर को आकर्षित करने और ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नीति में संभावित बदलाव का संकेत देती है।

ये भी पढ़ें:60% चढ़ेगा यह शेयर, CLSA का अनुमान, अभी 81% सस्ता है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:टाटा के इस पस्त शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, कंपनी ने की ₹2603 करोड़ की डील

शेयरों के हाल

एमएंडएम के शेयरों में लगभग 7 महीनों में सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखी गई और यह 2,653 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स का शेयर 2 प्रतिशत गिरकर 676 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि हुंडई मोटर इंडिया 2.5 प्रतिशत फिसलकर 1,875 रुपये पर आ गया। हालांकि, बाद में हुंडई मोटर के शेयर रिकवर कर गए। हालांकि, जियोजित फाइनेंशियल ने यह सुझाव दिया है कि टेस्ला की कीमत, डिस्ट्रिब्यूशन और सर्विस के मामले में एम एंड एम की बराबरी करने में सक्षम नहीं हो सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें