जेवर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोना 2613 और चांदी 4535 रुपये हुई सस्ती
- आज 24 कैरेट सोना 2613 रुपये सस्ता होकर 88401 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 4535 रुपये टूटकर 88375 रुपये किलो पर आ गई।

Gold Silver Price 7 April: शेयर मार्केट में ट्रंप टैरिफ की आग के बाद अब सर्राफा मार्केट में गर्मी बढ़ी है। सोना और चांदी के भाव पिघल रहे हैं। शादियों में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 2613 रुपये सस्ता होकर 88401 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 4535 रुपये टूटकर 88375 रुपये किलो पर आ गई।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 2603 रुपये सस्ता होकर 88047 रुपये पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 2394 सस्ता होकर 8394 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 1960 रुपये सस्ता होकर 66301 रुपये है।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
अप्रैल में सोना सोना अबतक 2613 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 12559 रुपये गिरे हैं। साल 2025 की बात करें तो सोना 12661 रुपये और चांदी 2358 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।