Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़good news for those buying gold and silver during the wedding season prices of both have fallen

शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर, दोनों के गिर गए भाव

  • Gold Silver Price Today 21 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी कीमतों में नरमी दिख रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर, दोनों के गिर गए भाव

Gold Silver Price Today 21 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी कीमतों में नरमी दिख रही है। आज 24 कैरेट सोना बुधवार के ऑल टाइम हाई 86733 रुपये से फिसल कर 85979 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी के भाव में भी गिरावट है।

आज यानी 21 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड के भाव 541 रुपये सस्ता होकर खुला। जबकि, चांदी 945 रुपये सस्ती होकर 96844 रुपये प्रति किलो पर खुली। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

ये भी पढ़ें:एक्सप्लेनर: गोल्ड और पर्सनल लोन में कौन बेहतर, ब्याज दरों से लेकर प्रोसेसिंग तक

14 से 23 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट भाव

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 21 फरवरी को 539 रुपये टूटकर 85635 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी अब 495 रुपये सस्ता होकर 78757 रुपये पर आ गया है। 18 कैरेट का भाव भी 606 रुपये घटकर 64484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 316 रुपये कम होने के बाद 50298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।

इस साल अब तक सोना 10239 रुपये महंगा हुआ सोना

बता दें 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इस साल अब तक सोना 10239 रुपये और चांदी 10827 रुपये महंगी हो चुकी है। अगर फरवरी की बात करें तो अबतक सोना 3893 रुपये उछल चुका है। क्योंकि, 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें