Gold Price Today: सोने के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, MCX पर ₹82415 पर पहुंचा
- Gold Price Today: सोने की कीमत नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर 4 अप्रैल के कांट्रैक्ट के लिए सोना 82,415 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
Gold Price Today: घरेलू हाजिर बाजार में तेजी और ग्लोबल मार्केट में तेजी की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर शुक्रवार सुबह के कारोबार में सोने की कीमत नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता की वजह से ग्लोबल लेवल पर सोने के भाव आसमान छू रहे हैं। इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ रहा है। इस बीच गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमतें 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थीं।
एमसीएक्स पर 4 अप्रैल के कांट्रैक्ट के लिए सोना 82,415 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सुबह करीब 9:30 बजे, एमसीएक्स सोना 0.36 प्रतिशत बढ़कर 82,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
अमेरिकी टैरिफ के बारे में मौजूदा अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की कीमत शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,799.71 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। निवेशकों ने दिसंबर के पीसीई रिपोर्ट का भी इंतजार किया।
MCX पर कैसे तय होते हैं सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भारतीय बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आंकड़ों को जुटाकर और ग्लोबल मार्केट में मुद्रास्फीति की स्थिति को ध्यान में रखकर सोने की कीमतें तय करता है। साथ ही, यह संगठन लंदन स्थित लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ समन्वय करते हुए भी सोने की कीमत तय करता है। वायदा बाजार के भाव पूरे देश में एक से रहते हैं।
सर्राफा बाजार में गुरुवार का हाल
सर्राफा बाजारों में सोने का औसत भाव पिछले बंद के मुकाबले गुरुवार को 328 रुपया महंगा होकर 81303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि, चांदी में 1504 रुपये का उछाल आया और भाव 92184 पर बंद हुआ। सोने की कीमतों के बढ़ने के पीछे बजट 2025 में इंपोर्ट डयूटी बढ़ाए जाने की आशंका भी है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।