Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price today 6 feb is at an all time high again huge jump from Rs 82094 to Rs 84672 in 4 days

आज फिर ऑल टाइम हाई पर सोने का भाव, 4 दिन में 82094 से 84672 रुपये पर पहुंचा

  • Gold Silver Price Today 6 Feb: 24 कैरेट गोल्ड के भाव आज 6 फरवरी को एक और नए शिखर पर पहुंच गया है। बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना अब नए ऑल टाइम हाई 84672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
आज फिर ऑल टाइम हाई पर सोने का भाव, 4 दिन में 82094 से 84672 रुपये पर पहुंचा

Gold Silver Price Today 6 Feb: शादियों के सीजन के बीच एक बार फिर सोने पर महंगाई का रंग चढ़ा है। 24 कैरेट गोल्ड के भाव आज 6 फरवरी को एक और नए शिखर पर पहुंच गया है। सोने की कीमतों ने गुरुवार को लगातार रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखा और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने के दाम 270 रुपये उछलकर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

सोने ने पहली बार 86 हजार रुपये का स्तर पार किया है। मंगलवार को यह 85,800 स्तर के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 270 रुपये की बढ़त के 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। मंगलवार को यह 85,400 रुपये पर बंद हुआ था। 85,400 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, गुरुवार को चांदी की कीमतें 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना अब नए ऑल टाइम हाई 84672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि, यह बुधवार के बंद भाव 84657 रुपये से यह महज 15 रुपये महंगा है। सोना चार दिन में 82094 से 84672 रुपये पर पहुंचा।

वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 84333 रुपये हो गई है। चांदी के रेट में आज गिरावट है। सर्राफा बाजारों में आज चांदी 95292 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। कल 95425 रुपये पर बंद हुई थी।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

ये भी पढ़ें:₹100000 पर पहुंच जाए सोना, खरीदार नहीं होंगे कम, 24 में भारतीयों ने 802 टन खरीदा

22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव

आईबीजेए के रेट्स के अनुसार 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव अब 77560 रुपये और 18 कैरेट का भाव 63504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 49533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

बता दें अभी 4 फरवरी 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 83010 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंचा था। यह रिकॉर्ड 5 फरवरी को टूटा और सोना 84657 रुपये पर पहुंच गया। आज 6 फरवरी को यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

ग्लोबल लेवल पर भी सोना बना रहा रिकॉर्ड

ग्लोबल लेवल पर गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ कारोबार हुआ और पिछले सत्र में यह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले सेशन में 2,882.16 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसद बढ़कर 2,867.79 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसद गिरकर 2,887.10 डॉलर पर आ गया।

क्या कम होंगे सोने के भाव

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वैश्विक तनाव कैसे सामने आता है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर पर क्या रुख है। एमसीएक्स गोल्ड साल के अंत तक 86,000 रुपये तक पहुंच सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें