Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price can Cross 1 lakh rupee per 10 gram experts says this

1,00,000 रुपये के पार जाएगा सोने का भाव? शेयर मार्केट में भूचाल के बीच खरीदने की होड़

  • Gold Price Today: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। कीमतों में तेजी के पीछे वजह शेयर मार्केट की अस्थिरता है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
1,00,000 रुपये के पार जाएगा सोने का भाव? शेयर मार्केट में भूचाल के बीच खरीदने की होड़

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। एक तरफ दुनियाभर के मार्केट में अनिश्चितता का माहौल है। तो वहीं दूसरी भारतीय शेयर बाजार के क्रैश करने के वजह से निवेशक एक सुरक्षित निवेश खोज रहे हैं। ऐसी स्थिति सोना एक बेहतर विकल्प देता है। मौजूदा समय में 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये से अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सोना 1 लाख रुपये के पार पहुंच जाएगा? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय -

सोने का भाव 6250 रुपये हुआ महंगा

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। एक्सपर्ट्स ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच मजबूत सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर मांग बढ़ने के कारण इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। इससे घरेलू कीमतों को बढ़ावा मिला। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी, अब आई बड़ी खबर, 1 साल में पैसा डबल

चार दिनों की भारी गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 6,250 रुपये की तेजी आई और यह 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी पार कर गया। पिछले दिन यह 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एक लम्बा शादियों का सीजन भी 14 अप्रैल के बाद शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से भी गोल्ड की डिमांड बढ़ेगी।

क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट?

हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार कामा ज्वलेरी के एमडी कोलिन शाह कहते हैं कि 2025 में सोने का भाव एक लाख रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। जिसका असर सोने की कीमतों में देखने को मिल सकता है। मौजूदा दौर में अस्थिरता के माहौल के बीच सोना एक सुरक्षित निवेश है। जिसकी वजह से डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें