Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver earned more than shares, rupee disappointed

शेयरों से ज्यादा सोने-चांदी ने कराई कमाई, रुपये ने किया निराश

Gold Share Rupee: साल 2024 में सोने ने निवेशकों को शेयर बाजार के मुकाबले ज्यादा मुनाफा दिया है। निवेशकों को जहां सोना 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर गया, वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स ने निवेशकों को महज आठ फीसदी का फायदा दिया।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमWed, 1 Jan 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
शेयरों से ज्यादा सोने-चांदी ने कराई कमाई, रुपये ने किया निराश

Gold Share Rupee: साल 2024 में सोने ने निवेशकों को शेयर बाजार के मुकाबले ज्यादा मुनाफा दिया है। निवेशकों को जहां सोना 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर गया, वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स ने निवेशकों को महज आठ फीसदी का फायदा दिया। हालांकि, इस साल सेंसेक्स कुल 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत उछला। जबकि, निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही है।

भारत में शेयर बाजार और सोना-चांदी निवेशकों के लिए अहम निवेश माध्यम हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार सोने ने निवेशकों को साल 2024 में 20.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। आंकड़ों के अनुसार साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत 63,203 रुपए प्रति दस ग्राम थी। जानकारों की मानें तो साल 2025 में गोल्ड में 18 से 20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोना 2025 में 90,000 रुपये का भाव छू सकता है।

ये भी पढ़ें:1 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर क्या बैंक और शेयर मार्केट रहेंगे बंद?

चांदी भी कमाई में कम नहीं

चांदी ने भी निवेशकों को साल 2024 में मालामाल किया है। इसमें निवेशकों को 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। 2024 में चांदी एक लाख रुपए के आंकड़े को भी पार कर गई थी। 2023 के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 74,440 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वैसे 22 अक्टूबर को चांदी ने 1,02,495 रुपए का सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी ने भी निवेशकों को साल 2024 में मालामाल किया है।

कहां कितना रिटर्न मिला

सेंसेक्स 8.16%

निफ्टी 8.80%

सोना 20.85%

चांदी 17.24%

कच्चा तेल 2.36%

प्राकृतिक गैस 53.66%

सेंसेक्स और निफ्टी ने कितना दिया रिटर्न

शेयर बाजार ने निवेशकों को बीते साल एक अंकीय मुनाफा इस साल दिया है। सेंसेक्स ने साल 2024 में 8.16 फीसदी की कमाई कराई है। वहीं निफ्टी ने निवेशकों को 8.80 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि 27 सितंबर, 2024 को सेंसेक्स 85,978.25 अंकों पर पहुंच गया था।

दूसरी ओर निफ्टी ने निवेशकों को 8.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। वैसे 27 सितंबर, 2024 को निफ्टी 26,277.35 अंकों के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद 2024 में निवेशकों की पूंजी में 77.66 लाख करोड़ रुपये का जोरदार उछाल आया। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित रूप से बाजार पूंजीकरण 4,41,95,106.44 करोड़ रुपये यानी 5.16 लाख करोड़ डॉलर हो गया।

Indian Rupee against Dollar

रुपये ने निराश किया

विदेशी पूंजी की भारी निकासी और वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत रुख से साल के दौरान रुपये में तीन प्रतिशत की तीव्र गिरावट आई। 31 दिसंबर को रुपया 85.65 (अस्थायी) पर बंद हुआ। रुपया 29 दिसंबर 2023 को 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था जो 31 दिसंबर 2024 को 85.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें