Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering promoter sells 215000 share stock falls 5 percent

कंपनी के मालिक ने बेच दिए 2,15,000 शेयर, निवेशकों ने भी खड़े किए हाथ, करीब 5% गिरा भाव

  • Gensol Engineering के प्रमोटर ने हिस्सेदारी को घटाया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने 18 फरवरी को शेयर बाजारों को बताया है कि प्रमोटर ने प्लेज शेयरों की हिस्सेदारी को घटाया है। जिससे स्थिरता आए।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के मालिक ने बेच दिए 2,15,000 शेयर, निवेशकों ने भी खड़े किए हाथ, करीब 5% गिरा भाव

Gensol Engineering के प्रमोटर ने हिस्सेदारी को घटाया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने 18 फरवरी को शेयर बाजारों को बताया है कि प्रमोटर ने प्लेज शेयरों की हिस्सेदारी को घटाया है। जिससे स्थिरता आए।

2,15,000 शेयरों की हुई बिक्री

अपने रिलीज में Gensol Engineering ने बताया है कि 2,15,000 शेयरों को बेचा है। अनमोल सिंह जग्गी ने यह बिक्री की है। प्रमोटर की तरफ से शेयरों की बिक्री के पीछे की वजह वित्तीय स्थितरता लाना है। कंपनी की कोशिश है कि गिरवी रखे शेयरों की संख्या घटाई जाए। बता दें, प्रमोटर के द्वारा बेचे गए शेयर कंपनी की एक प्रतिशत हिस्सेदारी से कम है।

कंपनी ने बताया है कि यह बिक्री गिरवी रखे शेयरों से मुक्ति पाने के लिए किया गया है। Gensol Engineering ने बताया है कि शेयरों को लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स को बेचा गया है। बता दें, जेनेसोल इंजीनियरिंग ने बताया है कि प्रमोटर्स के पास कुल 2.38 करोड़ शेयर हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 62.50 प्रतिशत के बराबर है।

ये भी पढ़ें:₹64 के शेयर ने लगाई ₹11365 तक की छलांग, 1 लाख लगाए होते तो इतना मिलता रिटर्न

शेयरों का भाव गिरा

बीएसई में कंपनी का शेयर 562.05 रुपये के लेवल पर खुला था। 4.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 538.20 रुपये के लेवल पर आ गया। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 2046 करोड़ रुपये का है।

2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

Gensol Engineering पहली बार 2021 में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 3 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। वहीं, दूसरी बार कंपनी के शेयर 2023 में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था। बता दें, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 57 प्रतिशत टूटा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें