Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़four stocks under Rs 100 that are chosen by experts you must consider them today

एक्सपर्ट्स की पसंद वाले ₹100 से कम के ये शेयर चार, इन पर जरूर करें विचार

  • Stocks under Rs 100: अगर आप 100 रुपये से कम के शेयर की तलाश में हैं तो 3 एक्सपर्ट्स आपके लिए चार शेयर के नाम बता रहे हैं। आज इंट्रा डे में इनपर दांव लगा सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
एक्सपर्ट्स की पसंद वाले ₹100 से कम के ये शेयर चार, इन पर जरूर करें विचार

Stocks under Rs 100: अगर आप 100 रुपये से कम के शेयर की तलाश में हैं तो 3 एक्सपर्ट्स आपके लिए चार शेयर के नाम बता रहे हैं। आज इंट्रा डे में इनपर दांव लगा सकते हैं। एक्सपर्ट्स हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी-रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने मनाली पेट्रोकेमिकल्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, जीएमआर पावर ऐंड अर्बन इंफ्रा और सेलेकोर गैजेट्स के शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह दी है।

महेश एम ओझा के शेयर

मनाली पेट्रोकेमिकल्स: ओझा ने मनाली पेट्रोकेमिकल्स को 58.50 रुपये से 59.50 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट 60.50 रुपये, 62 रुपये और 65 रुपये रखा है जबकि, स्टॉप लॉस 57 रुपये पर लगाने को कहा है।

प्राइस ट्रेंड: मनाली पेट्रोकेमिकल्स के शेयर मंगलवार को करीब 1 पर्सेंट ऊपर 59.80 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में यह स्टॉक 12.57 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में 33 फीसद से अधिक टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 104.95 रुपये और लो 55.01 रुपये है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की आज कैसी रहेगी चाल, सेंसेक्स-निफ्टी क्या फिर होंगे लाल

स्नोमैन लॉजिस्टिक्स: ओझा ने स्नोमैन लॉजिस्टिक्स को 44 रुपये से 45 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 46.50 रुपये, 48 रुपये और 50 रुपये, का रखने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 42 रुपये पर लगाने को कहा है।

प्राइस ट्रेंड: स्नोमैन के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब आधे रेट पर मिल रहे हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 91.65 रुपये है और मंगलवार को यह 1.09 पर्सेंट नीचे 44.51 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अबतक यह करीब 38 पर्सेंट लुढ़क चुका है और पिछले छह महीने में 46.65 पर्सेंट का गोता लगाया है।

सुगंधा सचदेवा का शेयर खरीदें या बेचें

जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा : सुगंधा जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा को लेकर बियरिश हैं। इसे 95.70 रुपये पर बेचने, लक्ष्य 92.90 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 97.50 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

प्राइस ट्रेंड: जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा के शेयर मंगलवार को 1.47 पर्सेंट ऊपर 95.30 रुपये पर बंद हुए। एक साल में यह 85 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज कर चुका है। हालांकि, इस साल अबतक यह करीब 25 पर्सेंट टूटा भी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 169.25 रुपये और लो 38.60 रुपये है।

अंशुल जैन का शेयर

सेलेकोर गैजेट्स: सेलेकोर गैजेट्स को 56 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 60 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 54 रुपये पर लगाएं।

प्राइस ट्रेंड: मंगलवार को सेलेकोर गैजेट्स के शेयर 2.23 पर्सेंट की तेजी के साथ 55 रुपये पर बंद हुआ था।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।