Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Federal Bank Share may surges 226 rupees price jump 2 percent rekha jhunjhunwala have 8 crore stocks

₹226 पर जाएगा यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 8 करोड़ से ज्यादा शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

  • Federal Bank Share: फेडरल बैंक के शेयर में आज सोमवार को भी 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह 183.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया था। आने वाले दिनों में प्राइवेट बैंक का यह शेयर फोकस में रह सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
₹226 पर जाएगा यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 8 करोड़ से ज्यादा शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

Federal Bank Share: फेडरल बैंक के शेयर में आज सोमवार को भी 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह 183.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया था। आने वाले दिनों में प्राइवेट बैंक का यह शेयर फोकस में रह सकता है। दरअसल, हाल ही में एक स्ट्रैटेजिक मीटिंग में एमडी और सीईओ केवीएस मणियन के नेतृत्व में फेडरल बैंक ने अगले 3 साला के लिए एक रोडमैप शेयर किया है। इसमें वित्त वर्ष 2028 तक बैंक की संपत्ति पर रिटर्न (आरओए) को टॉप छह बैंकों के स्तर तक पहुंचाने के लिए 12 विषयों पर प्रकाश डाला गया। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबकि, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8,77,80,536 शेयर और 3.61 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

क्या है डिटेल

बैंक खुद को टॉप 6 प्राइवेट बैंकों के साथ बेंचमार्क कर रहा है और विभिन्न मापदंडों पर खुद को सर्वश्रेष्ठ तीन प्राइवेट बैंकों के बीच स्थापित करने का टारगेट रखता है। स्टॉक एनालिस्ट ने कहा कि रणनीति अच्छी तरह से तैयार की गई है लेकिन सभी की निगाहें आगे के कार्यान्वयन पर हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कहा, "हमने अपने अनुमान में बदलाव किया है और एसओटीपी आधारित लक्ष्य को बढ़ाकर 218 रुपये (21 प्रतिशत ऊपर) कर दिया है। हम अपनी रेटिंग को अपग्रेड करके बाय रेटिंग दिया है।"

ये भी पढ़ें:हवाई जहाज की रफ्तार से उड़ रहा शेयर, 6 दिन से खरीदने की लूट, बनेगा नया रिकॉर्ड!

क्या है टारगेट प्राइस

एमओएफएसएल ने कहा, 93 सालों से अधिक की विरासत, केरल में एक प्रमुख उपस्थिति और एक अधिक व्यापक बैंक बनने पर नए सिरे से फोकस करने के साथ, फेडरल बैंक सतत विकास, लाभप्रदता और तकनीकी उन्नति का मार्ग अपना रहा है। एमओएफएसएल ने फेडरल बैंक के शेयर पर 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया और खरीदने की सिफारिश की। निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 226 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ फेडरल बैंक पर 'खरीद' बनाए रखना जारी रखेंगे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें