Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eternal or zomato q4 result profit dives 77 percent to 39 crore rs revenue up share target price

खर्च बढ़ा तो 78% गिर गया जोमैटो का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, ₹280 तक जाएगा भाव!

इस तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 77 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 175 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
खर्च बढ़ा तो 78% गिर गया जोमैटो का मुनाफा, सुस्त पड़ा है शेयर, ₹280 तक जाएगा भाव!

इटरनल लिमिटेड (जोमैटो का नया नाम) ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 77 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 175 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट खर्चों में वृद्धि के कारण आई है। कंपनी को क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए ज्यादा खर्च के दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

कंपनी का राजस्व कितना

ऑनलाइन खाद्य और डिलीवरी सेवा प्लेटफॉर्म का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 63.75 प्रतिशत बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,562 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 की तिमाही में व्यय 67.88 प्रतिशत बढ़कर 6,104 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह 3,636 करोड़ रुपये था।

ब्लिंकिट का विस्तार

जोमैटो के वेंचर ब्लिंकिट ने मार्च तिमाही के दौरान अपना विस्तार किया है। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि हमने इस तिमाही में 294 नए स्टोर जोड़े, जो किसी एक तिमाही में हमारा अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है। अब हमारे पास 1,301 स्टोर का नेटवर्क है। हमने स्टोर विस्तार का समर्थन करने के लिए 1 मिलियन वर्ग फुट का नया वेयरहाउसिंग स्पेस भी जोड़ा। ब्लिंकिट का प्लान दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर खोलने का है।

शेयर का हाल

इस बीच, बुधवार को इटरनल के शेयर 0.58 प्रतिशत बढ़कर 232.50 रुपये पर बंद हुए। 'महाराष्ट्र दिवस' के कारण आज घरेलू बेंचमार्क बंद रहे। शुक्रवार को सामान्य समय पर कारोबार फिर से शुरू होगा। जोमैटो के शेयर को लेकर JM फाइनेंशियल ने बीते दिनों कहा था कि यह 280 रुपये तक जा सकता है।

नाम में बदलाव

बता दें कि जोमैटो ने अपना नाम बदल लिया है। कंपनी के कॉर्पोरेट इकाई का नाम बदलकर इटरनल कर दिया गया है, साथ ही इसके स्टॉक टिकर को भी अपडेट कर दिया गया है। हालांकि, फूड डिलीवरी सर्विस जोमैटो का नाम नहीं बदलेगा। इसके साथ ही ऐप भी अपरिवर्तित रहेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें