Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Easy Trip Planners Ltd Share in focus today after get tender with electric buses

इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंपनी को मिला टेंडर, ₹12 पर आया शेयर, आपका है दांव?

  • कंपनी ने सोमवार, 24 फरवरी को कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनियों, YoloBus और Easy Green Mobility के जरिए मध्य प्रदेश की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस टेंडर हासिल किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंपनी को मिला टेंडर, ₹12 पर आया शेयर, आपका है दांव?

Easy Trip Planners Ltd Share: ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईजी माय ट्रिप की मूल कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2% तक गिरकर 12.03 रुपये पर आ गए थे। कंपनी ने सोमवार, 24 फरवरी को कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनियों, YoloBus और Easy Green Mobility के जरिए मध्य प्रदेश की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस टेंडर हासिल किया है।

क्या है डिटेल

सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एससीटीएसएल) द्वारा जारी किया गया यह टेंडर राज्य में सार्वजनिक परिवहन को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एससीटीएसएल ने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार से इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवाएं प्रदान करने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि परियोजना के हिस्से के रूप में EaseMyTrip की बस सेवा शाखा YoloBus इलेक्ट्रिक बस संचालन का प्रबंधन करेगी, जबकि विनिर्माण का प्रबंधन Easy Green Mobility द्वारा किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रिक बसों का पहला बैच अगस्त 2025 में तैनात किया जाना है।

शेयर के हाल

वर्तमान में योलोबस पूरे भारत में 250 से अधिक मार्गों पर संचालित होता है, जो अपनी प्रीमियम सेवाओं के साथ इंटरसिटी यात्रा को फिर से परिभाषित करता है। इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत के साथ, कंपनी का लक्ष्य साल के अंत तक अपने नेटवर्क को 400 से अधिक मार्गों तक विस्तारित करना है।

ये भी पढ़ें:ब्लिंकिट में भारी भरकम रकम डाल रहा जोमैटो, आखिर क्या है वजह, समझें

शेयर बाजार में आज का हाल

बता दें कि इधर, शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट से निवेशकों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और अमेरिकी शुल्क दर को लेकर चिंताओं के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,000 अंक से नीचे चला गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 856.65 अंक गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ, जो गिरावट का पांचवां दिन है। कारोबार दौरान में यह 923.62 अंक तक टूट गया था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई में 1,542.45 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी में 406.15 अंक नुकसान में रहा। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति 2.34 लाख करोड़ रुपये घट गई, जो सोमवार को हुए 4.22 लाख करोड़ रुपये के नुकसान से कम है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें