Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Drone Maker Zen Technologies Share falls 10 percent today in 3 days its down 33 percent

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों की हालात खराब, आज 10% लुढ़का, 3 दिन में 33% टूटा भाव

  • Zen Technologies Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। कंपनी के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों की हालात खराब, आज 10% लुढ़का, 3 दिन में 33% टूटा भाव

Zen Technologies Share: ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। कंपनी के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में गिरावट तीसरी तिमाही के नतीजों के सामने आने के बाद से देखने को मिल रही है। बता दें, बीते 3 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीएसई में आज जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1011.40 रुपये के लेवल पर खुला था। 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 971.50 रुपये के स्तर पर आ गया था।

किस बात से नाखुश हैं निवेशक

सालाना आधार पर कंपनी के नतीजे अच्छे दिख रहे हैं। बीते वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ग्रोथ दिखी है। कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स की बुकिंग में देरी की वजह से नतीजे प्रभावित हुए हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ग्रोथ, ऑर्डर फ्लो और अधिग्रहण की योजनाओं को लेकर चिंता दिखाई है।

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का शेयर 2 दिन में 30% तक टूटा, ₹1600 करोड़ साफ

जेन टेक्नोलॉजीज को अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 38.62 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.67 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग आधा हो गया है। सितंबर क्वार्टर में जेन टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 65.24 करोड़ रुपये रहा था।

रेवन्यू सितंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 141.52 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 98.08 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें